भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट स्कूल 6 महीने बाद आज से खुल रहे हैं। 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र परिजनों की अनुमति के बाद अब स्कूल जा सकेंगे। हालांकि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए फिलहाल कक्षाएं रेगुलर नहीं चलाए जाने का फैसला लिया गया है।
एक तरफ कोरोना का प्रकोप प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया 4 के तहत स्कूल खोलने का फैसला लिया है। स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकार ने कुछ गाइड लाइन भी जारी किया हैं।
इन नियमों का पालन जरूरी
स्कूल में एक-दूसरे के बीच कम से कम छह फीट की दूरी होना चाहिए।
पूरे समय फेस मास्क लगाना जरूरी होगा।
साबुन से बार-बार हाथों को धोना या सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा।
स्कूल में प्रवेश से पहले कोरोना टेस्ट करवाया जरूरी होगा।
कंटेनमेंट जोन में पाबंदी जारी
हालांकि अभी भी कंटेनमेंट जोन में स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल आने पर प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेगा।