Advertisment

Schools Reopen In Aurangabad: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्कूल खुले, दो शिक्षक संक्रमित पाये गये

Schools Reopen In Aurangabad: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्कूल खुले, दो शिक्षक संक्रमित पाये गये

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

औरंगाबाद, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में सोमवार को नौवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्रों के लिये स्कूल दोबारा खुल गये (Schools Reopen In Aurangabad) हैं, हालांकि दो शिक्षक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाये गये हैं। नगर निगम के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि स्कूल खुलने के पहले दिन नगर निगम के स्कूलों में छात्रों की संख्या अच्छी थी। बहरहाल, स्कूलों आए छात्रों की वस्तविक संख्या की जानकारी शाम को होगी ।

अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद नगर निगम (Aurangabad Nagar Nigam) ने सभी शिक्षकों के लिये कोरोना वायरस जांच अनिवार्य कर दिया है। पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये स्कूल बंद कर दिए गए थे। अब नौवीं और दसवी कक्षा के लिए उन्हें खोलने की अनुमित मिली है।

अधिकारी ने बताया कि 28 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच 1358 शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का आरटी-पीसीआर जांच (RC-PCR Test) की गई है। उनमें से दो शिक्षक एवं एक कर्मचारी अब तक संक्रमित पाये गये हैं।

Advertisment

संपर्क करने पर नगर निगम के शिक्षा अधिकारी रामनाथ थोरे ने पीटीआई भाषा (PTI Bhasha) को बताया कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति अच्छी है।

उन्होंने बताया, ‘‘कुछ छात्रों के पास माता पिता का सहमति पत्र नहीं था। उन्हें वापस भेज दिया गया। स्कूल आने के लिये छात्र-छात्रायें उत्साहित हैं और हम निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में उनकी संख्या में वृद्धि देखेंगे।’’

एक निजी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अजय निलंगेकर ने बताया कि सुबह में अच्छी संख्या में छात्र स्कूल आए।

Advertisment

भाषा रंजन शाहिद

शाहिद

corona covid 19 Bansal News Bansal News Live Tv Maharashtra School Reopen Aurangabad School Reopen Aurangabad School Reopen News Corona Schools Reopen Maharashtra School Reopen News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें