Bhopal School Holiday: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारी बारिश का दौर जारी है। इसे देखते हुए 12 सितंबर को पहली से 5वीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे। भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने 12 सितंबर की छुट्टी का आदेश जारी किया है।
शिक्षक और स्टाफ को आना होगा स्कूल
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के मुताबिक भारी बारिश को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी। बाकी स्कूल यथावत चलेंगे। शिक्षक और स्टाफ को स्कूल आना होगा।
भोपाल में भारी बारिश
राजधानी भोपाल में मंगलवार रात से बुधवार पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही। अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
डैम के गेट खुले
बुधवार को भोपाल में कलियासोत डैम के 2, कोलार डैम के 2 और भदभदा और केरवा डैम का एक-एक गेट खोला गया है।
ग्वालियर में भी 12 सितंबर को छुट्टी
ग्वालियर में हो रही भारी बारिश की वजह से ग्वालियर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में केजी-नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों की 12 सितंबर को छुट्टी रहेगी।
सागर में भी 12 सितंबर की छुट्टी
सागर में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश हो रही है। 12 सितंबर को सागर के सभी सरकारी, प्राइवेट, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय में पढ़ने वाले नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के टीचर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्लैट बनाकर देगी सरकार
बीते 24 घंटे में यहां इतनी बारिश
1. दमोह – 8.5 इंच
2. जबलपुर – 8 इंच
3. सिवनी – 7.5 इंच
4. भोपाल – 2.4 इंच
ये खबर भी पढ़ें: अब इन लोगों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का फायदा, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
MP के 28 जिलों में भारी बारिश जारी
मध्यप्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश जारी है। रायसेन के बेगमगंज में पराशरी नाला उफान पर आने से सागर-भोपाल हाइवे बंद हो गया है। दमोह में घरों में पानी भर गया है। टीकमगढ़ और शिवपुरी में सड़कें डूब चुकी हैं। विदिशा जिले में भी कई रास्ते बंद हो गए हैं। गुना में पार्वती नदी में नहाने गया एक युवक फंस गया जिसे SDERF और होमगार्ड टीम ने सुरक्षित निकाला। वहीं शिवपुरी की सिंध नदी के बीच पेड़ पर फंसे 2 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं राजगढ़ में मोहनपुरा डैम के 17 में से 10 गेट खोले गए हैं।