Advertisment

Bhopal School Holiday: भोपाल में भारी बारिश की वजह से कल बंद रहेंगे पहली से 5वीं क्लास तक के स्कूल, आदेश जारी

Bhopal School Holiday: भोपाल में भारी बारिश की वजह से पहली से 5वीं क्लास तक के स्कूल कल बंद रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal School Holiday: भोपाल में भारी बारिश की वजह से कल बंद रहेंगे पहली से 5वीं क्लास तक के स्कूल, आदेश जारी

Bhopal School Holiday: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारी बारिश का दौर जारी है। इसे देखते हुए 12 सितंबर को पहली से 5वीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे। भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने 12 सितंबर की छुट्टी का आदेश जारी किया है।

Advertisment

order

शिक्षक और स्टाफ को आना होगा स्कूल

जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के मुताबिक भारी बारिश को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी। बाकी स्कूल यथावत चलेंगे। शिक्षक और स्टाफ को स्कूल आना होगा।

भोपाल में भारी बारिश

राजधानी भोपाल में मंगलवार रात से बुधवार पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही। अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

डैम के गेट खुले

बुधवार को भोपाल में कलियासोत डैम के 2, कोलार डैम के 2 और भदभदा और केरवा डैम का एक-एक गेट खोला गया है।

Advertisment

ग्वालियर में भी 12 सितंबर को छुट्टी

order

ग्वालियर में हो रही भारी बारिश की वजह से ग्वालियर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में केजी-नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों की 12 सितंबर को छुट्टी रहेगी।

सागर में भी 12 सितंबर की छुट्टी

sagar order

सागर में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश हो रही है। 12 सितंबर को सागर के सभी सरकारी, प्राइवेट, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय में पढ़ने वाले नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के टीचर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्लैट बनाकर देगी सरकार

Advertisment

बीते 24 घंटे में यहां इतनी बारिश

1. दमोह - 8.5 इंच

2. जबलपुर - 8 इंच

3. सिवनी - 7.5 इंच

4. भोपाल - 2.4 इंच

ये खबर भी पढ़ें:अब इन लोगों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का फायदा, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

MP के 28 जिलों में भारी बारिश जारी

मध्यप्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश जारी है। रायसेन के बेगमगंज में पराशरी नाला उफान पर आने से सागर-भोपाल हाइवे बंद हो गया है। दमोह में घरों में पानी भर गया है। टीकमगढ़ और शिवपुरी में सड़कें डूब चुकी हैं। विदिशा जिले में भी कई रास्ते बंद हो गए हैं। गुना में पार्वती नदी में नहाने गया एक युवक फंस गया जिसे SDERF और होमगार्ड टीम ने सुरक्षित निकाला। वहीं शिवपुरी की सिंध नदी के बीच पेड़ पर फंसे 2 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं राजगढ़ में मोहनपुरा डैम के 17 में से 10 गेट खोले गए हैं।

bhopal Rain in MP rain in bhopal भोपाल में बारिश Bhopal School Holiday Schools closed in Bhopal on 12th September भोपाल में स्कूलों की छुट्टी भोपाल में पहली से 5वीं तक के स्कूलों की छुट्टी 12 सितंबर को बंद रहेंगे भोपाल के स्कूल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें