Schools Closed: जहां देश के कई राज्यों में ठंड को देखते हुए स्कूल के समयों में बदलाव किया गया है तो कहीं छुट्टियां घोषित कर दी गई। वहीं भारत के सबसे उत्तरी छोर जम्मू और कश्मीर में भारी ठंड को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने ठंडी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। जिसके तहत पूरे प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक लगभग तीन महीने की छुट्टियां रहेंगी।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जम्मू और कश्मीर में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली थी जिसके चलते ठंड बढ़ गई है। वहीं घाटी में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। इसको देखते हुए प्रशासन ने अगले तीन महीनें तक प्राइवेट एवं सरकारी दोनों विद्यालय बंद रखने का निर्देश जारी किया है। जिसके तहत स्कूलों की छुट्टियां 1 दिसंबर से शुरू होंगी और तीन महीने यानी 28 फरवरी, 2023 तक जारी रहेंगी।
Jammu and Kashmir govt announces winter vacations for all the government and recognised private schools of Kashmir and winter zones of Jammu in a phased manner, beginning December 1. pic.twitter.com/1wMQQ4hK6G
— ANI (@ANI) November 25, 2022
जानें किस कक्षा की कब से होंगी छुट्टियां
जम्मू और कश्मीर प्रशासन की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक, पांचवी तक की कक्षांए 1 दिसंबर से लगनी बंद हो जाएगी। वही छठवीं से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 12 दिसंबर से लगनी बंद हो जाएगी। जबकि नववीं से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं 19 दिसंबर से लगनी बंद हो जाएगी। तीन महीनें के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर 28 फरवरी से सभी कक्षाएं लगनी प्रारंभ हो जाएगी।