/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/6555555555555.jpg)
Schools Closed: जहां देश के कई राज्यों में ठंड को देखते हुए स्कूल के समयों में बदलाव किया गया है तो कहीं छुट्टियां घोषित कर दी गई। वहीं भारत के सबसे उत्तरी छोर जम्मू और कश्मीर में भारी ठंड को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने ठंडी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। जिसके तहत पूरे प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक लगभग तीन महीने की छुट्टियां रहेंगी।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जम्मू और कश्मीर में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली थी जिसके चलते ठंड बढ़ गई है। वहीं घाटी में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। इसको देखते हुए प्रशासन ने अगले तीन महीनें तक प्राइवेट एवं सरकारी दोनों विद्यालय बंद रखने का निर्देश जारी किया है। जिसके तहत स्कूलों की छुट्टियां 1 दिसंबर से शुरू होंगी और तीन महीने यानी 28 फरवरी, 2023 तक जारी रहेंगी।
https://twitter.com/ANI/status/1596151300562952193?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1596151300562952193%7Ctwgr%5E502d7a5a01d308978a4c25e5c212d29ff810a093%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Feducation%2Fnews%2Fstory%2Fjammu-and-kashmir-govt-announces-winter-vacations-for-all-the-schools-closed-till-28-feb-1583896-2022-11-26
जानें किस कक्षा की कब से होंगी छुट्टियां
जम्मू और कश्मीर प्रशासन की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक, पांचवी तक की कक्षांए 1 दिसंबर से लगनी बंद हो जाएगी। वही छठवीं से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 12 दिसंबर से लगनी बंद हो जाएगी। जबकि नववीं से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं 19 दिसंबर से लगनी बंद हो जाएगी। तीन महीनें के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर 28 फरवरी से सभी कक्षाएं लगनी प्रारंभ हो जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें