/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/School-Holiday-in-up-due-to-PET-Exam.jpg)
UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस सप्ताह रविवार के साथ शनिवार की भी छुट्टी घोषित की गई है। 28 और 29 अक्टूबर को स्कूल बंद रहने के साथ-साथ यूपी के किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज में कोई शैक्षणिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
UP PET की परीक्षा होनी है
दरअसल, शनिवार और रविवार (28-29 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा यूपी प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET) 2023 आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में करीब 20 लाख 7 हजार उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है।
जानिए वजह
परीक्षा राज्य के 35 अलग-अलग जिलों में आयोजित की जाएगी। इन जिलों के स्कूलों में पीईटी एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। जिसके चलते वहां के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
नहीं होगी कोई शैक्षणिक परीक्षा
राज्य सरकार ने यूपी पीईटी परीक्षा के मद्देनजर इन दो दिनों में स्कूलों में छुट्टी के साथ-साथ किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षण संस्थान में कोई अन्य शैक्षणिक परीक्षा आयोजित करने से भी मना किया है।
सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, यूपी पीईटी परीक्षा में सभी उम्मीदवार बैठ सकें इसलिए इन दो दिनों (28 और 29 अक्टूबर) में कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। ताकि पीईटी परीक्षा में बैठने वाला उम्मीदवार किसी अन्य परीक्षा से वंचित न रह जाए।
ये भी पढ़ें:
MP News: PM मोदी आज आएंगे चित्रकूट, अमित शाह इस दिन जारी करेंगे MP BJP का घोषणा पत्र
Schools Closed, UP School Holiday News, PET Exam, UP PET Exam, School Closed News, स्कूल बंद, यूपी स्कूल अवकाश समाचार, पीईटी परीक्षा, यूपी पीईटी परीक्षा, स्कूल बंद समाचार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें