Schools Closed Breaking : मध्य प्रदेश में 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। नदी नाले उफान पर आ गए है, शहरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। कई गांवों का शहरों से संपर्क टूट गया है। ऐसे में मध्य प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों में आज सोमवार 22 अगस्त की छुट्टी घोषित कर दी गई थी इसके बाद अब विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले में जारी भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों एवं कॉलेजों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के लिए मंगलवार 23 अगस्त का अवकाश घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है।
अवकाश घोषित
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में जारी अनवरत बारिश को ध्यानगत रखते हुए जिले के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों एवं कॉलेजों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के लिए मंगलवार 23 अगस्त का अवकाश घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है।@JansamparkMP @schooledump pic.twitter.com/CJha1nLJDH— Collector Vidisha (@vidishadm) August 22, 2022
वही सीहोर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि बाढ़ प्रभावित तथा जलभराव वाले संभावित निचले स्थानों से सुरक्षित सुरक्षित ऊंचे स्थानों की ओर जाने की अपील की है। इसके अलावा कलेक्टर ने 22 अगस्त 2022 को जिले के सभी प्ले स्कूल, आंगनबाडी केन्द्रों एवं कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त शासकीय,अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है।
नर्मदापुरम जिले में भी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी शासकीय / अशासकीय/ केंद्रीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों में आज 22 अगस्त 2022 का अवकाश घोषित किया था।