Advertisment

School Timing Change : सरकार का बड़ा फैसला ! स्कूल टाइम में हुए बदलाव

author-image
Bansal News
School Timing Change : सरकार का बड़ा फैसला ! स्कूल टाइम में हुए बदलाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार को भी सुबह घना कोहरा छाया रहा और नमी बढ़ने के कारण लोगों को गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा। लखनऊ जिला प्रशासन ने शीतलहर के मद्देनजर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने के आदेश जारी किये हैं। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर इलाके जबकि पश्चिमी भागों के अनेक क्षेत्रों में सुबह कोहरा छाया रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के मुरादाबाद और मेरठ मंडलों में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है।

Advertisment

इसके अलावा प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, अयोध्या, कानपुर तथा बरेली मंडलों में भी अधिकतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर मंडल में रात के तापमान में खासी गिरावट हुई जबकि राज्य के बाकी मंडलों में न्यूनतम तापमान लगभग सामान्य रहा। इस अवधि में फुरसतगंज राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान में गिरावट की वजह से दिन में भी गलन भरी सर्दी महसूस की गई।

इस बीच, लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शीतलहर के मद्देनजर प्रदेश के कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों सहित सभी बोर्ड के विद्यालयों को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने के आदेश दिये हैं। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बिजनौर में सुबह-शाम घना कोहरा गिरने का अनुमान है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य अनेक जिलों में भी कोहरा गिरने की संभावना है।

इस दौरान ठंड से भी राहत की कोई संभावना नहीं है। कोहरे की वजह से जनजीवन पर काफी असर पड़ा है। प्रदेश सरकार ने घने कोहरे के मद्देनजर बसों के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक, परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर घना कोहरा गिर रहा हो तो रात्रि कालीन बस सेवाओं को स्थगित कर दिया जाए। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देर से चल रही हैं।

Advertisment
Punjab punjab school model school mp school new time mp school timings school new time mp school timings in mp college exam time table change date change excellence school mp all school time chnge mp collector order school time change mp high school higher secondary school time change mp school opening time change mp school time change order jari 2022 mp school time changing mp time school change ujjain order westbengal school time table school time change school timing change punjab school closed punjab school closed news punjab school closed news today punjab school news punjab school news today school news today punjab school time change in punjab school time table change school time table change in punjab school timing change in punjab school timing in punjab school timing in punjab 2022 school timing in punjab today school timings time change in all school punjab
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें