Advertisment

School Timing Change: 14 जनवरी तक यहां सभी स्कूलों को किया बंद ! कड़ाके की ठंड के साथ ही शीतलहर का सितम जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के 60 जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है

author-image
Bansal News
School Timing Change: 14 जनवरी तक यहां सभी स्कूलों को किया बंद ! कड़ाके की ठंड के साथ ही शीतलहर का सितम जारी

UP School Timing Change: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तरप्रदेश से सामने आ रही है जहां पर उत्तर भारत समेत कई हिस्सों में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड सितम ढा रही है वही पर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के 60 जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है तो वहीं कई स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद किया। कई स्कूलों के समय में भी बदलाव किया है।

Advertisment

ये जारी हुई आदेश
इसके अलावा सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौ से बारहवीं तक के स्कूल और कॉलेजों के खुलने के समय में बदलवा किया गया है. ये स्कूल और कॉलेज का संचालन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ही हो सकेगा। विभाग द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, "14 जनवरी तक विद्यार्थियों हेतु इंटरमीडिएट कॉलेज और हाईस्कूल से संबंद्ध प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल तक की कक्षाएं भी संचालित नहीं होंगी."

छवि

आदेश में कही ये बात

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत छात्रहित में प्रदेश के कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्डों के समस्त विद्यालयों की कक्षाओं का समय 14 जनवरी 2023 तक प्रात: 10 बजे से दो बजे तक किया जाता है."

IMD Kanpur Ghaziabad गाजियाबाद वाराणसी Lucknow आईएमडी Red alert prayagraj noida यूपी न्यूज कानपुर लखनऊ Varanasi Gorakhpur प्रयागराज Cold Wave नोएडा up school closed गोरखपुर शीतलहर UP School Timing UP School Timing Change यूपी स्कूल यूपी स्कूल टाइमिंग यूपी स्कूल बंद रेड अलर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें