Advertisment

School Summer Vacations Big Braking : इस बार नहीं मिलेगा डेढ़ महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश! शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

School Summer Vacations : इस बार नहीं मिलेगा डेढ़ महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश ! शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला school-summer-vacations-this-time-one-and-a-half-month-summer-vacation-will-not-be-available-big-decision-of-education-department-pd

author-image
Preeti Dwivedi
School Summer Vacations Big Braking : इस बार नहीं मिलेगा डेढ़ महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश! शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

रायपुर। प्रदेश सरकार ने School Summer Vacations स्कूलों में होने वाली (Chhattisgarh) में गर्मियों की छुट्टियों (Summer Vacations) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जिसमें अब उन्हें डेढ़ महीने की बजाए एक माह की छुट्टी मिलेगी। जी हां अब इसमें 15 दिन की कटौती कर दी गई है। जिसके बाद अब 1 मई से लगने वाली छुट्टियां 15 मई से शुरू होगी। परीक्षा के बाद बच्चों को छुट्टियों का इंतजार रहता है, लेकिन इस बार उन्हें परीक्षा के बाद भी स्कूल जाना होगा।

Advertisment

इस दिन तक चलेगीं छुट्टियां —
आपको बता दें हर साल 15 जून तक ग्रीष्टकालीन School Summer Vacations Big Braking  अवकाश दिया जाता है। दें 1 मई से शुरू हो जाती हैं। लेकिन इस बार ये छुट्टियां 1 मई से शुरू न होकर 15 मई से शुरू होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि परीक्षा के बाद भी 15 दिन तक विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रहेगी।

अब की बार 32 दिन ही रहेंगी गर्मियों की छुट्टियां —
आपको बता दें कि दो साल पहले यानि मार्च 2020 से कई बार कोविड के चलते स्कूल बंद करने पड़े। इसी बीच बच्चों की ऑनलाइन कराई गई। यही वजह रही है कि इस साल गर्मियों की छुट्टियों में कटौती की गई है।

शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश —
आपको बता दें इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। अब शिक्षा सत्र 2021-22 में शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों और डीएड, बीएड, एमएड कॉलेजों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 32 दिन का ही रहेगा।

Advertisment

पहले 46 दिन, अब 32 दिन
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 31 मार्च 2022 के स्थान पर 30 अप्रैल 2022 तक बढ़ा दिया गया है। आदेशानुसार आगामी शैक्षणिक सत्र 1 मई 2022 से 15 दिन के अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य के लिए प्रारंभ किया जाएगा। अपको बता दें की इससे पहले 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2022 से 15 जून 2022 तक निर्धारित था लेकिन अब इसमें संशोधन कर दिया गया है।

परीक्षा के बाद 15 दिन होगी पढ़ाई —
आपको मालूम है कि इस बार मार्च में बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। इसी के बाद सामान्य कक्षाओं की परीक्षा अप्रैल से प्रारंभ कर दी जाएंगी। लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद विद्यार्थियों को स्कूल आना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि 15 मई तक स्कूलों में पढ़ाई जारी रहेगी।

chhattisgarh news bansal mp news bansal news today Chhattisgarh School News Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today CG Big Breaking news Chhattisgarh school Summer Vacations Latest News school summer vacation in CG School School Summer Vacations Summer Vacations Summer Vacations in Chhattisgarh School
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें