हरियाणा। School Summer Vacation इन दिनों जहां पर स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का दौर जारी है वहीं पर हरियाणा में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां लंबी रहेगी। यहां पर 1 जून से 2 जुलाई तक स्कूलों में छुटि्टयां रहेंगी। 3 जुलाई को स्कूल खोले जाएंगे। इसे लेकर खबर है कि, 1 जून को शिक्षा विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
30 जून तक होता है समर वैकेशन
यहां पर खबरों की मानें तो, मर वेकेशन 1 जून से 30 जून तक होता था, ऐसे में लोग अनुमान लगा रहे थे कि इस साल भी हरियाणा में 30 दिनों के लिए स्कूल 1 जून से 30 जून तक बंद रहेंगे। हालांकि अभी तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की तारीख घोषित नहीं की हैं। जिसके अलावा यहां पर 32 दिनों की छुट्टियों का एलान भी किया जा सकता है।
पंजाब में 2 जुलाई तक बंद स्कूल का आदेश जारी
यहां पर खबरों की मानें तो, हरियाणा से पहले ही पंजाब सरकार द्वारा गर्मी की छुट्टियों का एलान किया जा चुका है जिसके चलते स्कूलों में एक जून से 2 जुलाई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया गया है। पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, निजी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल है। यहां हरियाणा के मौसम की बात की जाए तो, 1 जून के बाद गर्मी अपने प्रचंड रूप में दिखाई देगी तो वहीं पर हरियाणा में 92% बारिश कम होने के आसार हैं। ऐसे में यहां दिन और रात के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।