School reopens: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं कुछ राज्यों ने 15 दिसंबर तक स्कूल खोले जाने की बात कही है पर 1 जनवरी से कक्षाओं सहित होस्टल खोले जाएंगे। अनलॉक के तहत पिछले दिनों सरकार ने स्कूल खोलने के लिए गाइलाइन जारी की थी लेकिन इसके बाद अचानक तेजी से संक्रमण फैलने के कारण राज्यों ने अपने यहां स्कूलों को फिर से बंद कर दिया है। आइए जानते हैं 15 दिसंबर से किन राज्यों में स्कूल खुलने जा रहे हैं और कौन से राज्य में स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे…
जिन राज्यों ने फिलहाल स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद ही रखने की घोषणा की है, उनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर, हरियाणा, मिजोरम, ओडिशा आदि शामिल हैं।
दिल्ली में 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर पहली से आठवीं तक के स्कूलों में 31 दिसंबर तक छुट्टी घोषित की है। वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं आंशिक रूप से लगेंगी। बच्चों को स्कूल जाकर शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए अभिभावकों की सहमति का पत्र लाना होगा। सभी स्कूल, कॉलेज, उच्च शिक्षण संस्थान (आंगनवाड़ी केंद्र सहित) आदि 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर तक ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई, बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज
मध्य प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट कॉलेज फिलहाल 31 दिसंबर तक बंद ही रहेंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन्हें खोलने का फैसला एक बार फिर टाल दिया है। ऑनलाइन कक्षाएं और दूरदर्शन के जरिए दिए जाने वाले ऑनलाइन लेक्चर पहले की तरह संचालित होते रहेंगे। 31 दिसंबर के पहले प्रदेश सरकार कोरोना के संक्रमण की समीक्षा करेगी।
असम में 1 जनवरी से नर्सरी, 15 दिसंबर से छात्रावास खुलेंगे
असम सरकार ने 1 जनवरी, 2021 से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। राज्य में COVID19 की स्थिति के बाद, सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। जिसके बाद पिछले महीने कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के स्कूलों के फिर से खोलने और आखिरी साल के छात्रों और 10वीं से 12वीं कक्षा के आवासीय छात्रों और कॉलेज, विश्वविद्यालयों के छात्रों को 15 दिसंबर से फिर से खोलने की अनुमति मिलेगी।