/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/c58870cb-19e7-4920-89ec-fccb00d8785d.jpg)
पेंड्रा। कोरोना के नए वेरिएंट ने कई देशों में दस्तक दे दी है। जिसे देखते हुए सभी राज्यों की सरकार सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में स्कूलों School reopen को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में डीईओ मनोज राय ने सभी स्कूलों के लिए ये निर्देश जारी किए हैं। कोरोना को देखते हुए सभी स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने के आदेश जारी किए गए है। इसके साथ ही स्कूल मे आने बाले सभी छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। स्कूल में सेनिटाइजर और मास्क की पूरी तरह से व्यवस्था की कई है। स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
प्रदेश में फिर बढ़े कोरोना मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 44 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 10,06,942 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जबकि 29 संक्रमितों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु दर्ज नहीं की गई।
इन जिलों में इतने मरीज
स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मामले आए हैं। जिसमें रायपुर से सात, दुर्ग से चार, राजनांदगांव से तीन, बालोद से दो, बेमेतरा से चार, धमतरी से छह, बलौदाबाजार से चार, महासमुंद से एक, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से एक, कोरबा से तीन, मुंगेली से एक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से चार और कांकेर से एक मामला है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें