Advertisment

School Reopen: हो जाएं तैयार राजधानी में फिर से खुलने वाले हैं सभी कक्षाओं के स्कूल

School Reopen: हो जाएं तैयार राजधानी में फिर से खुलने वाले हैं सभी कक्षाओं के स्कूल School Reopen: Schools of all classes are going to reopen in the capital

author-image
Bansal News
School Reopen: हो जाएं तैयार राजधानी में फिर से खुलने वाले हैं सभी कक्षाओं के स्कूल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय तक बंद रहने के बाद स्कूलों ने सोमवार को प्राथमिक और जूनियर कक्षाओं के छात्रों का स्वागत किया। कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों में ढील दिए जाने पर सात फरवरी को नौवीं से 12 कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खुल गए थे जबकि नर्सरी से आठवीं कक्षाओं के लिए स्कूलों को सोमवार से खोल दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में आज से छोटी कक्षाओं के लिए भी स्कूल खुल गए हैं। छोटे बच्चों को भी अपने स्कूल खुलने का बेसब्री से इंतजार था। बिना स्कूल के बचपन अधूरा रहता है। ईश्वर न करें कि अब फिर से कभी स्कूलों को बंद करना पड़े।’’

Advertisment

उम्मीद है कि स्कूल फिर से बंद न हो

शांति नगर के एसडीएमसी स्कूल में पांचवीं कक्षा के छात्र आर्यन ने कहा, ‘‘मैं स्कूलों के फिर से खुलने से खुश हूं, हम अपने दोस्तों से मिलेंगे। हमें मास्क पहनने और सैनिटाइजर लाने के लिए कहा गया है। मैं उत्साहित हूं लेकिन मुझे स्कूल पहुंचने के लिए सुबह करीब साढ़े छह बजे उठना पड़ता है। बस, यही खराब बात है।’’ एक अन्य छात्र पीयूष ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि मैं कक्षा में बैठूंगा, न कि घर में। अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि स्कूल फिर से बंद न हो।’’ कई अभिभावक अपने बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल आए। दो बच्चों की मां रीना ने कहा, ‘‘जब कोविड-19 महामारी फैली तो मेरा बच्चा दूसरी कक्षा में था और अब वह पांचवीं कक्षा में है।

28 दिसंबर से बंध थे स्कूल

कोविड से पढ़ाई पर असर पड़ा है। अच्छा है कि स्कूल फिर से खुल रहे हैं, मैं उम्मीद करती हूं कि छात्र सुरक्षित रहें और अच्छी तरह से पढ़ाई करें।’’ रीना के छोटे बेटे का भी केजी कक्षा में स्कूल में दाखिला हो गया है। रीना ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं। उसे स्कूल जाकर पढ़ने का मौका मिल रहा है न कि ऑनलाइन।’’ शहर में स्कूल पिछले साल थोड़े समय के लिए खुले थे लेकिन कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण आयी, कोविड महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर गत 28 दिसंबर को फिर से स्कूल बंद करने पड़े। केंद्र ने अपने दिशा निर्देशों से ऑफलाइन कक्षाएं लेने के लिए अनिवार्य रूप से अभिभावक से स्वीकृति लेने के नियम को हटा दिया जबकि दिल्ली सरकार ने इसे जारी रखने का फैसला किया है।

हम उनसे संपर्क कर रहे हैं

बहरहाल, स्कूल यह फैसला कर सकते हैं कि वे कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कितने छात्रों को कक्षाओं में बैठाना चाहते हैं। तीसरी कक्षा की शिक्षिका पूनम यादव ने कहा, ‘‘सभी छात्र बहुत उत्साहित हैं। हम भी बहुत उत्साहित हैं क्योंकि अब तकरीबन दो साल बीत गए हैं लेकिन स्कूल न आने के कारण बच्चों को मूल बातों का भी सही से ज्ञान नहीं है। कई छात्र अपने गृह नगर से ही कक्षाएं लेते रहे हैं और उनमें से कई अभी लौटे नहीं हैं। हम उनसे संपर्क कर रहे हैं।’’

Advertisment
delhi school reopen Delhi News india news in hindi india news school college reopen school reopen in delhi Delhi School Reopen delhi school reopening delhi schools reopen delhi pollution Delhi AIR Pollution (Delhi Government Air Pollution in Delhi Delhi Air Quality delhi aqi delhi colleges closed delhi me school kab khulega delhi me school kab khulenge 2021 delhi pollution news delhi school delhi school and colleges closed delhi school closed delhi school college closed delhi school news Delhi School Reopen DATE delhi school reopen news Delhi School Reopen news in hindi delhi school reopen news today delhi schools delhi schools closed delhi schools reopening delhi schools shut india headlines latest india news Latest Metro News Metro Headlines Metro News Metro News in Hindi omicron effect on school reopen pollution in delhi school close again school closed in delhi school college 2021 latest news school college again close School College Closed school college news today school kab khulenge schools reopen in delhi school reopen in delhi 6 to 8 school reopen in pune school reopen news hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें