RAIPUR: छत्तीसगढ़(CHATTISHGADH) में गरमी की छुट्टी(SUMMER VACATION) के बाद 16 जून से फिर से स्कूल(SCHOOL BIG BREAKING) का संचालन शुरू हो चुका है।लिहाजा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तमाम तैयारियां कर ली गयी है। सरकारी स्कूलों में सत्र 16 जून से शुरू हो चुके हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देशित कर दिया है।
आपको बता दें सरकारी स्कूलों में 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव चलेगा। स्कूलों की टाइमिंग पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के आधार पर ही लगेगी जिसमें सुबह 10 बजे स्कूल खुलेंगे, लेकिन दो पाली वाले स्कूल सुबह साढ़े सात बजे और साढ़े 11 बजे संचालित होंगे। स्कूलों में टीचर्स की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं। साथ ही गणवेश और पाठ्य पुस्तकों की व्यवस्था भी की जा रही है।
इधर भीषण गर्मी के चलते निजी स्कूलों PRIVTE SCHOOL ने छुट्टियां 20 जून तक बढ़ा दी गईं थीं।लेकिन अब मानसून आ चुका है और मौसम में ठंडक है।इसलिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा 20 जून से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि लगभग सभी प्राइवेट स्कूलों ने सहमति दे दी है जिसमें प्री-प्राइमरी, प्राइमरी और मीडिल स्कूल 20 तारीख को खोलने का फैसला लिया गया है। हांलाकि हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की पढाई शुरू हो जाएगी।पढ़ें संबंधित खबर School Reopen Big Breaking:स्कूल खुलने की आ गई तारीख,खत्म हुईं गर्मियों की छुट्टियां..
शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारी SCHOOL REOPEN NEWS
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गयी है। समय पर बच्चों तक पाठ्य पुस्तकें पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं निजी स्कूलों द्वारा अभी स्कूल खोलने से इंकार किए जाने को लेकर मंत्री का कहना है कि गर्मी सभी के लिए हैं और छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल 16 जून से ही खुलेंगे।
20 अप्रैल को दी गईं थीं छुट्टियां SCHOOL REOPEN NEWS
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से सभी स्कूल बंद रहने का आदेश दिया गया था। प्रशासन ने यह फैसला भीषण गर्मी को देखते हुए लिया है।बता दें यह फैसला स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया था। और इसके लिए आदेश जारी किया गया था।और इसी आदेश में बताया गया था कि सारे स्कूल दोबारा 16 जून से खुलेंगे वहीं यह फैसला प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा।SCHOOL REOPEN NEWS