भोपाल। स्कूलों के खोलने को लेकर School Online Classes Or Offline आज कोई बड़ा फैसला आ सकता है। कोरोना के चलते 15 जनवरी से 31 जनवरी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। पर इसे खोले जाने को लेकर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आपात बैठक बुलाई है। जिसमें कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है। मंत्री द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवास पर बुलाकर बैठक ली जा रही है। आपको बता दें बीते दिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और शिक्षा मंत्री आमने—सामने आ गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते कुछ दिनों से कोरोना के केसों में कमी देखी जा रही है। मंत्री थोड़ी देर में फैसले को लेकर जानकारी देंगे।
बीते 24 घंटों में भोपाल में 1757 नए केस —
प्रदेश में कोरोना MP Corona की रफ्तार कुछ धीमी पड़ती नजर आ रही है। बीते 24 घंटों में भोपाल मे 1757 केस सामने आए हैं। तो वहीं इंदौर में 1197 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके पहले शुक्रवार को प्रदेश में 7763 नए केस सामने आए थे। उस दिन भोपाल में 1857, इंदौर में 1498, जबलपुर में 650 मरीज मिले थे। शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक थी। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव हो गई है