School Holidays: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी की वजह से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिलहाल स्कूल खोलने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जहां पहले स्कूलों को 18 जून को ऑपन करना था वहीं, अब सरकार ने इस फैसले को रोक दिया है।
साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए आदेश भी पारित कर दिए गए हैं। स्कूलों को ऑपन करने की तारीख को सीएम ने एक सप्ताह बढ़ा दिया है। सीएम से यह फैसला राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए लिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी भीषण गर्मी का दौर जारी है।
अब 26 जून से खुलेंगे स्कूल
इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने 18 जून को विद्यालय खोलने का निर्णय लिया था। मगर अब इसको 18 जून की जगह 26 जून को स्कूल खोलने को कहा है। छत्तीसगढ़ में 22 अप्रैल से 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां की गई थी। वहीं, 16 जून को रविवार व 17 जून को ईद का त्यौहार होने के कारण स्कूलों को 18 जून को खोलने का फैसला लिया गया था। लेकिन प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण तारीख को आगे बढ़ा दिया गया।
प्रदेश में राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तापमान अभी भी 40-45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिससे बच्चों को गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसको मद्देनजर सरकार ने यह कदम उठाया है। बता दें कि मौसम विभाग ने अभी कुछ दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने की ओर इशारा किया है। यहीं कारण है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों के अवकाश को एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया है।
स्कूलों में तैयारियां पूरी
इससे पहले 18 जून को स्कूल खोलने को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। साथ ही इस बार 26 जून को स्कूल खुलने पर बच्चों के लिए वेलकम पार्टी का आयोजन किया जाएगा। जबकि सभी स्कूलों में बच्चों को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया जाएगा।
साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों में परेंट्स मीटिंग के भी निर्देश दिए हैं। सभी स्कूलों में बच्चों के परेंट्स को भी बुलाया जाएगा, ताकि उन्हें बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी जा सके।
राज्य शासन की तरफ से स्कूल में टॉप करने वाले बच्चों से जो वादे गिए गए थे उन्हें भी पूरा किया जाएगा। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से किताबें, ड्रेस और पात्र स्टूडेंट्स को साइकिलों का वितरण करने के लिए भी सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
ये भी पढ़ें- रायपुर रायनोज CCPL चैंपियन: फाइनल मुकाबले में बिलासपुर बुल्स को 8 विकेट से हराया, विजेता टीम को मिला 15 लाख का इनाम
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में आज से बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां, कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना