Kanpur School Holidays: कानपुर में ठंड ने सितम ढाना अब शुरू कर दिया है। अत्यधिक सर्दी और शीतलहर के कारण उत्तरप्रदेश Uttar Pradesh के कानपुर नगर के कक्षा-12 तक के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों के लिए 23 और 24 दिसम्बर तक बन्द रखने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि, मौसम को देखते हुए संभावना जताई जा रही थी कि स्कूल बंदी School Holidays का आदेश आ सकता है। जिसके बाद देर रात डीएम ने स्कूल बंदी का आदेश जारी करके स्थिति को स्पष्ट किया।
ये भी पढ़े:- School College Closed: राजधानी में बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान, नए आदेश जारी
देर रात जारी हुआ आदेश
डीएम विशाख अय्यर ने देर रात आदेश जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर चलना शुरू हो गई है। इसके चलते पारा दिन पर दिन नीचे जा रहा है, जिसको देखते हुए शहर में 23 व 24 दिसंबर को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि, मंगलवार को इस संबंध में जिलाधिकारी विशाख अय्यर की ओर से आदेश जारी किया गया। आदेश के क्रम में बीएसए डा.पवन तिवारी ने बताया कि, 23 और 24 दिसम्बर पर सभी बोर्ड के 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही, अगर किसी स्कूल के खुले होने की सूचना मिलती है तो संबंधित प्रधानाचार्य व प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
ठंड का सितम
कानपुर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके बाद पारा गिरकर 4 डिग्री पर पहुंच गया है। सर्दी देखते हुए डीएम ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। हालांकि, मौसम को देखते हुए डीएम नया आदेश बाद में भी जारी कर सकते हैं। इसके मुताबिक स्कूल बंद रखने और खोलने का फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़े:- MP Weather: प्रदेश में तीन से चार डिग्री और गिरेगा तापमान! इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
कहां कैसा रहा तापमान
प्रदेश के 9 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान सोमवार की आधी रात से ही 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया। बता दें कि, यहां तापमान शिमला से कम दर्ज किया गया है। मुजफ्फरनगर में तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस, मेरठ 2.8 डिग्री सेल्सियस, शाहजहांपुर और नजीबाबाद 4 डिग्री सेल्सियस, कानपुर 4.4 डिग्री सेल्सियस और वाराणसी में 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही, जैसे जैसे शाम ढ़लती जाती है वैसे- वैसे सर्दी का सितम बढ़ता जाता है।