MP Satna School Closed: मध्यप्रदेश के सतना जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ा खबर सामने आ रही है। जहां कलेक्टर ने ठंड को देखते हुए बड़ा आदेश जारी किया है। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों में आगामी 7 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की है।
आदेश के अनुसार, जिला के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / केन्द्रीय विद्यालय / जवाहर नवोदय विद्यालय / आई.सी.एस.ई./सी.बी.एस.ई. / अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत प्री-प्रायमरी से कक्षा 5 वीं तक के विद्यार्थियों के लिये दिनांक 04.01.2023 से दिनांक 07.01.2023 तक अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
बता दें कि सतना जिले में तापमान में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। जिले में शीतलहर एवं कोहरे से तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम होंने संभावना है। इस वजह है कि छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
वहीं बता दें कि ठंड को देखते हुए भोपाल के सभी स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इसके लिए कलेक्टर श्री लवानिया ने आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर ने ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के लगने के समय में संशोधन के आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार भोपाल के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी सुबह 9:30 बजे से ही शुरु होंगे।