Janmashtami Schools Holiday News : देशभर में जारी भारी बारिश के साथ-साथ भीषण उमस के बीच अगर आप अपने परिवार के साथ कुछ टाईम बिताना चाहते है तो आपके लिए अगस्त का महीना सबसे बेहतर है। दरअसल, अगस्त के महीने में कई सारे त्यौहार पड़ रहे है ऐसे में आप अपने बच्चों को लेकर त्योहारों के साथ-साथ घूमने फिरने का मजा उठा सकते है। (Janmashtami Schools Holiday News) आपको बता दें कि 11 अगस्त को रक्षाबंधन था, रक्षाबंधन को लेकर सरकारी छुट्टी थी। इसके बाद अब 13 अगस्त को दूसरा शनिवार पड़ रहा है। जिसमें स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद 14 अगस्त को रविवार है। अगले दिन 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस है। इसके बाद अब आती है जन्माष्टमी (Janmashtami Schools Holiday News) जोकि 18 अगस्त को पड़ रही है। इस दिन भी स्कूल बंद रहेंगे। 21 अगस्त और 28 अगस्त को रविवार साप्ताहिक अवकाश के दिन स्कूल बंद रहेंगे।
स्कूलों में अब लगेगी शिक्षकों की तस्वीर
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब सरकारी स्कूल के शिक्षक अपनी जगह किसी को और क्लास लेने के लिए नहीं भेज सकेंगे। शिवराज सरकार ने स्कूलों में तैनात शिक्षकों की तस्वीरें लगाने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र और उनके परिजन अपने स्कूल के टीचर को जान सकें। इस कदम के पीछे एक वजह टीचिंग स्टाफ के प्रॉक्सी सिस्टम को रोकना भी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और स्कूल के शिक्षा मंत्री ने इस बारे में अहम बैठक करने के बाद ये फैसला लिया।