Advertisment

School holiday in November : बढ़ने वाली है टेंशन, नहीं मिलेगी नवंबर में छुट्टी

author-image
Preeti Dwivedi
School holiday in November : बढ़ने वाली है टेंशन, नहीं मिलेगी नवंबर में छुट्टी

नई दिल्ली। School holiday in November बीते दो महीने छुट्टियों की भरमार के बाद अब इस महीने यानि नवंबर में बच्चों की टेंशन बढ़ने वाली है। Schools Closed in November:वो इसलिए क्योंकि अभी तक दीपावली, दशहरा की छुट्टियों के बाद बच्चों को इस महीने संडे के अलावा केवल एक छु​ट्टी मिलेगी। इतना ही नहीं अगले महीने यानि दिसंबर में पीटी 2 एक्जाम शुरू हो जाएंगे। ऐसे में इन्हें छुट्टियों का मजा कम ही मिलेगा। ऐसे में जरूरी है कि इस महीने अच्छे से पढ़कर एक्जाम की तैयारी कर ली जाए। तो चलिए देखते हैं कि इस महीने कितनी छु​ट्टी हैं।

Advertisment

इस मात्र 4 साप्ताहिक अवकाश —
आपको बता दें इस महीने पहले संडे 6 नवंबर को पड़ रहा है। इसके अलावा कुछ स्कूलों में प्रायमरी सेक्शन में दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश दिया जाता है। जिसके हिसाब से दो शनिवार और चार शनिवार के अलावा 8 नवंबर को पब्लिक हॉलिडे में गुरूनानक जयंती के अलावा और कोई भी अवकाश नहीं है। ऐसे में बीते महीनों के छुट्टियों की कसर इस महीने निकलेगी।

स्कूल मैनेजमेंट के हिसाब से निर्धारित होती हैं छुट्टियां —
आपको बता दें ये हॉलिडे सामान्य छुट्टियां हैं। अलग-अलग स्कूलों में छुट्टियों का अलग-अलग प्रावधान निर्धारित होता है। जैसे कुछ स्कूलों में दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी दिए जाने पर दो छुट्टियां एक्सट्रा मिल जाएगी। ऐसे में इन स्कूलों में 7 दिन का अवकाश हो जाएगा। हालांकि इसके लिए अपनी स्कूल की स्कूल डायरी कंफर्म किया जा सकता है। कई बार सभी स्कूल बड़े त्योहारों या गेजेटेड हॉलिडेज के अलावा बंद नहीं किए जाते। इसलिए बेहतर होगा कि स्कूल में पता कर लिया जाए कि इन दो दिन छुट्टी है या नहीं।

कर लें पीटी 2 और फाइनल एक्जाम की तैयारी —
कई स्कूलों में दिसंबर में करीब 4—5 दिसंबर से पीटी 2 शुरू हो जाते हैं। ऐसे में आपको भी इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए। इसके लिए आपको अभी के समय का सदुपयोग करना चाहिए। चूंकि इस महीने लगातार स्कूल शुरू रहेंगे। ऐसे में इस महीने छूटा वर्क कंप्लीट किया जा सकता है। कुछ स्कूलों में रिवीजन टेस्ट भी चलते हैं। जिससे बच्चों को पढ़ाई का सही समय मिल जाता है।

Advertisment

नवंबर में कितने दिन बंद हैं स्कूल-

6 नवंबर - रविवार

8 नवंबर - गुरु नानक जयंती

13 नवंबर - रविवार

20 नवंबर - रविवार

27 नवंबर – रविवार

School Holidays November. Guru Nanak Jayanti in November Guru Teg Bahadur Martyrdom Day In November Holidays in November Public Holidays in November School Holidays in November Total Holidays in November Total Public Holidays in November Total Sundays In November नवंबर में छुट्टियां
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें