Indore News: इंदौर में देर से शुरू हुई बारिश का दौर लगातार जारी है। यहां गुरुवार देर रात से बारिश की झड़ी लगी है। शुक्रवार सुबह हल्की धूप निकली, लेकिन सुबह 11 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। पूरे दिन बारिश हुई। शाम 6 बजे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। इससे कई इलाकों में पानी भर गया, सड़कें लबालब भर गई। कई जगहों पर जाम लग गया। कई वाहन खराब हो गए। इसी बीच कलेक्टर आशीष सिंह ने बारिश को देखते हुए 24 अगस्त को इंदौर जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और सरकारी तथा निजी स्कूलों (कक्षा 12वीं तक) में अवकाश घोषित किया है।
इंदौर में कल सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित, कलेक्टर आशीष सिंह ने जारी किए आदेश
#MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #indore #school #BansalNewsMPCG pic.twitter.com/Y47a9KEYHq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 23, 2024
विजयनगर थाने में भरा पानी
तेज बारिश (Indore News) के कारण विजय नगर थाने में आधा फीट पानी जमा हो गया। इस वजह से पुलिसकर्मी रूटीन काम छोड़ पानी निकालने में जुट गए। वहीं बारिश के चलते लगे जाम के कारण विजय नगर में एक एम्बुलेंस फंस गई। इसे करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद निकाला जा सका। शहर में कई जगह जल जमाव हो रहा है। पानी की लाइनें चोक हो रही हैं।
मेयर और कमिश्नर ने निगम अमले को अलर्ट रहने को कहा
इसके अलावा शहर में कई जगह पेड़ गिरने की सूचनाएं हैं। बारिश के चलते जिंसी और सपना संगीता इलाके में पेड़ गिरने के कारण जाम लग गया। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा ने निगम के सभी जोन कार्यालय की टीम को फील्ड में अलर्ट रहने के लिए कहा है। बंगाली चौराहे पर चारों ओर पानी जमा हो गया। इस वजह से वाहन चालकों को निकलने में परेशानी हुई। ट्रैफिक सिग्नल के यहां भी वाहन आपस में उलझते नजर (Indore News) आए।
यशवंत सागर लबालब
इस सीजन में पहली बार यशवंत सागर लबालब हुआ। बारिश को देखते हुए नगर निगम ने शुक्रवार रात 9:00 से 9:30 बजे के बीच 19 फीट क्षमता वाले यशवंत सागर का एक गेट खोलने का निर्णय लिया है।
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से बना सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इस वजह से गुरुवार रात से ही इंदौर समेत कुछ जिलों में बारिश हो रही है। 25 अगस्त से सिस्टम और मजबूत हो (Indore News) जाएगा।