नई दिल्ली। School Holiday In December 2022 साल का ग्यारहवां महीना चल रहा है। इसी के साथ साल का अंत होगा खुशियों भरा। जी हां दिसंबर का महीना यानि बच्चों के लिए एक बार फिर खुशियां लेकर आने वाला है। वो इसलिए क्योंकि अगले महीने ईसाई समाज का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमय आएगा। तो इसी के साथ बच्चों को ठंड की लंबी छुट्टियां मिलेंगी। जी हां अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग करना चाहते हैं तो आपको अभी से यहां से लिस्ट चेक करनी होगी।
एमपी में एक दिन एक्स्ट्रा छुट्टी —
आपको बता दें स्कूल प्रबंधन द्वारा अपने—अपने अनुसार छुट्टियों की लिस्ट घोषित की जाती है। जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। हालांकि ये अवकाश प्रायमरी सेक्शन के लिए दिया जाता है। एमपी में 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी के चलते अवकाश रहेगा। इसके अलावा 23 से 31 दिसंबर तक पूरे 9 दिन के ठंडी की यानि क्रिसमस की छुट्टियां मिलेंगी। इस तरह से कुल मिलाकर दिसंबर का महीना छुट्टियों भरा रहेगा। जहां आपको 14 दिन तक स्कूलों में ताला लटकेगा।
जनवरी रहेगा टेंशन भरा —
दिसंबर का महीना भले ही मस्ती में बीते। लेकिन आने वाले दो महीने टेंशन भरे रहेंगे। वो इसलिए क्योंकि जनवरी में बहुत कम छुट्टियां हैं। इसके बाद फरवरी में फाइनल एक्जाम शुरू हो जाएंगे। जिसके कारण तैयारियों के लिए छुट्टियां नहीं मिलेगी।
अभी से कर लें प्लानिंग —
बच्चों को आने वाले महीनों को लेकर अभी से प्लानिंग करनी होगी। इसके दिसंबर में भले ही छुट्टियां मिलें। लेकिन आने वाले महीने में बेहद कम अवकाश मिलेंगे। जनवरी में साप्ताहिक अवकाश के अलावा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का अवकाश मिलेगा।
ये रही छुट्टियों की लिस्ट —
3 दिसंबर — भोपाल गैस त्रासदी
4 दिसंबर — रविवार
10 दिसंबर — दूसरा शनिवार
18 दिसंबर — रविववार
23—31 दिसंबर — विंटर वेकेशन (9 दिन की छुट्टियां)