Advertisment

School Good News: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार निकाल रही है एक नया टेंडर

author-image
Bansal News
School Good News: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार निकाल रही है एक नया टेंडर

Bansal Desk . सरकारी स्कूल में पड़ रहे बच्चों के लिए स्कूल में पूर्ण आहार मिल सके इसके लिए सरकार अब एक नया टेंडर लाने वाली है। जिसमे बच्चों के पूर्ण पोषक के लिए आहार में अंडा देने का विचार चल रहा है। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग निजी कंपनी को टेंडर निकालने की तैयारी कर रहा है।  झारखंड में सप्ताह में पांच दिन अंडा (Egg) देने के लिए कैबिनेट के फैसले के बाद भी अब तक इसका संकल्प जारी नहीं हो सका है। ऐसे में देखना होगा सरकार इसमें कितना सफल हो पाती है।

Advertisment

फ़िलहाल दो दिन दिए जाते है अंडे

हालाकिं अभी भी सरकारी स्कूलों में अंडे दिए जाते है। लेकिन अभी दो ही दिन अंडा दिया जाता है। इसकी खरीदारी फ़िलहाल स्कूल की सरस्वती वाहिनी ही करती है। सरकार की तरफ से मिलने वाली राशि स्कूल की सरस्वती वाहिनी को ही मिलता है। अभी सरकार जो योजना बना रही है उसमे अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को पांच दिन अंडा दिया जाना है। हालाकिं सरस्वती वाहिनी को ही अंडा खरीदने के अधिकार दिये जाने की बात भी चल रही है। बता दें कि झारखंड के 32 लाख विद्यार्थियों को सप्ताह में 5 अंडे एक अक्तूबर के प्रभाव से ही मिलने थे।

school Chhattisgarh School News school reopen latest news school reopen news delhi schools haryana school school news school student good news goes to school leaving school missing school nagavara school no more school school exam 2020 news school lab school reopen 2020 latest news school reopen today's news school student incident sick at school skipping school sunday school sunday school lesson sunday school songs village school
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें