हाइलाइट्स
-
मिसरोद स्कूल संचालक गिरफ्तार
-
8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप
-
मेडिकल रिपोर्ट में नहीं मिले साक्ष्य
Bhopal News: भोपाल में मिसरोद के एक बड़े प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में मिसरोद थाना पुलिस ने स्कूल संचालक मिनीराज मोदी के बाद आरोपी SI प्रकाश सिंह राजपूत को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि SI प्रकाश राजपूत को देर शाम जमानत मिल गई है. वहीं स्कूल संचालक को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
मिसरोद थाना इलाके का मामला SI प्रकाश सिंह राजपूत पहले से सस्पेंड चल रहा था। SI पर आवेदिका पर दबाव बनाने और उसे धमकाने का आरोप है। आपको बता दें कि मिसरोद पुलिस ने 30 अप्रैल को 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में हॉस्टल की महिला वार्डन सहित 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
मिसरोद के निजी स्कूल का मामला: हॉस्टल में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में स्कूल संचालक गिरफ्तारhttps://t.co/GQojyQhizo#misrod #schooldirector #arrested #school #bhopalnews #HindiNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/SEbhag2aS2
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 14, 2024
ये है पूरा मामला
मामले में बच्ची ने अपनी मां को बताया था कि उसे खाने में कुछ नशीली चीज मिलाकर खिलाई थी, जिससे वो बेहोश हो गई थी, लेकिन जब उसे होश आया तो उसके साथ एक मोटे और दाढ़ी वाले अंकल गलत काम कर रहे थे। साथ ही पास में खड़े एक अंकल बोल रहे थे कि मोदी साहब बच्ची को होश आ गया है।
बच्ची की आपबीती सुनने के बाद मां ने जेपी अस्पताल (Bhopal News) में उसका मेडिकल कराया था। इस मेडिकल के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे दिन गायनेकोलाजिस्ट ने मेडिकल परीक्षण किया तो रिपोर्ट में अंतर था।
मेडिकल रिपोर्ट में नहीं मिले साक्ष्य
हालांकि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में छेड़छाड़ या दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी। हॉस्टल के CCTV फुटेज और मोबाइल की कॉल डिटेल में भी कोई साक्ष्य नहीं मिले थे।
बाल कल्याण समिति की टीम ने की काउंसिलिंग
इसके बाद बाल कल्याण समिति की टीम ने बच्ची की काउंसिलिंग की तो बच्ची ने पूरा घटनाक्रम (Bhopal News) दोहराया था। सीडब्ल्यूसी रिपोर्ट और बच्ची द्वारा मिनी राज मोदी की पहचान के बाद सोमवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SI प्रकाश सिंह राजपूत को भी गिरफ्तार
मामले में SI प्रकाश सिंह राजपूत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि SI प्रकाश सिंह राजपूत पहले से सस्पेंड चल रहे थे। SI प्रकाश सिंह राजपूत पर पीड़िता की मां पर दबाव और धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी मिनीराज मोदी को किया कोर्ट में पेश किया है।