Advertisment

School Department Big Update: ऑनलाइन होने वाला है शिक्षक-कर्मचारियों कामकाज, अब नहीं लगाने पड़ेगे दफ्तर के चक्कर, जानें किस राज्य में

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार  जल्द ही राज्य में शिक्षा विभाग का कामकाज बदल जाएगा जहां पर शिक्षकों -कर्मचारियों का सारा काम ऑनलाइन मोड पर होगा।

author-image
Bansal News
School Department Big Update: ऑनलाइन होने वाला है शिक्षक-कर्मचारियों कामकाज, अब नहीं लगाने पड़ेगे दफ्तर के चक्कर, जानें किस राज्य में

UP Basic Education Department: इस वक्त की शिक्षा से जुड़ी खबर उत्तरप्रदेश से सामने आ रही है जहां पर बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार  जल्द ही राज्य में शिक्षा विभाग का कामकाज बदल जाएगा जहां पर शिक्षकों -कर्मचारियों का सारा काम ऑनलाइन मोड पर होगा।

Advertisment

जानें क्या होने जा रहा है बदलाव

आपको बताते चलें कि, यूपी में शिक्षकों और कर्मचारियों की तनख्वाह, पीएफ, आदि सारा काम अब ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. इससे करप्शन रोकने में आसानी होगी जहां पर छोटे-छोटे कामों के लिए अब शिक्षकों को बड़े दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। बताया जा रहा है कि, इसके लिए मानव संपदा पोर्टल पर कामकाज शुरू कर दिया जाएगा।मानव संपदा पोर्टल पर एक रिक्वेस्ट टैब डेवलप करने को भी कहा जा रहा है. इसके लिए एनआईसी को प्रस्ताव भेज दिया गया है. इसमें जनरल पीएफ से एडवांस, सेलेक्शन पे-स्केल, प्रमोटेड पे-स्केल और बाकी एरियर के लिए अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए प्रोसेस पहले से तय होगा। बताते चलें कि, यहां पर मानव संपदा पोर्टल पर डॉलीडे को लेकर आसानी से अप्लाई किया जा सकेगा लेकिन चाइल्ड केयर लीव के लिए अभी भी शिक्षा अधिकारी को शिक्षक को संपर्क करना पड़ेगा।

पहले ऐसे होता था काम

आपको बताते चले कि, बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट में खासतौर पर टीचर्स के फाइनेंशियल कामों में सबसे ज्यादा करप्शन होता है. टीचर्स को न ही सम्बंधित मदों की जानकारी मिलती है, न ही पेमेंट आसानी से हो पाता है। इसलिए अब हर काम को डिजिटल किया जा रहा है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें