/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-12-13-at-4.33.25-PM.jpeg)
School College Reopen। राजधानी में सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक बार फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई है। जी हाँ, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट CAQM ने 18 दिसंबर से ही सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दी है। वहीँ, 27 दिसंबर से 5वीं तक के स्कूल भी खोलने की इजाजत दी है।
गौरतलब है कि, दिल्ली- एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के चलते और छात्रों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजधानी के सभी शैक्षणिक संस्थान लगातार बंद चल रहे हैं। लेकिन अब प्रदूषण के सुधरते हालातों के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलों को खोलने की तैयारी की है। इस संबंध में एक प्रस्ताव पर्यावरण मंत्रालय को भी भेजा गया था। लेकिन अब कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने स्कूलों-कॉलेज को खोलने की अनुमति दे दी है।
यह हैं निर्देश
आपको बता दें कि, 18 दिसंबर से छठी कक्षा से लेकर कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों, कौशल विकास और प्रशिक्षण संस्थानों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में फिजिकल क्लास शुरू करने की अनुमति दी गई है। कमीशन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि, दिल्ली-NCR में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे। CAQM ने इजाजत देते हुए कहा है कि, कक्षा 6 से आगे की पढ़ाई के लिए तत्काल प्रभाव से खोले जा सकते हैं। वहीं आगामी 27 दिसंबर से कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोले जा सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें