School Closed Breaking : बिहार में रामनवमी के एक दिन बाद दो जिलों में हुई हिंसा हुई और बम ब्लास्ट की एक घटना के बाद तनाव बढ़ गया है। तनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने चार अप्रैल तक सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का फैसला किया है।
दरअसल, बिहार के सासाराम और नालंदा जिले में रामनवमी शोभायात्रा के साथ शुरू हुई हिंसा लगातार जारी है। बीते शनिवार को सासाराम में बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया है। वहीं नालंदा में बिहारशरीफ के पहाड़पुरा इलाके में भी शनिवार को दो गुट में जबरदस्त मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई।
घटना पर बोले सीएम नीतीश कुमार
सासाराम में हुए बम ब्लास्ट पर पुलिस का कहना है कि मौके पर एक झोपड़ी और स्कूटी बरामद की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। लोगों से अपील है कि वो भ्रामक खबरों से बचें और पुलिस को शांति स्थापित करने में मदद करें। इसके अलावा नालंदा के भी कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लग रहा है कि किसी ने माहौल को खराब करने की साजिश रची है।
धमाके के पीछे कौन?
बिहार पुलिस के मुताबिक, रोहतास के सासाराम में बम विस्फोट की घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। गृहमंत्री अमित शाह के पटना पहुंचने के बाद भाजपा नेता और एमएलसी संजय मयूख ने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार ने जानबूझकर सासाराम में शाह की रैली रोक दी।
बीजेपी ने कहा कि राज्य सरकार ने सासाराम में धारा 144 लागू कर दी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार ने सासाराम में अमित शाह की रैली को रोक दिया है। धारा 144 लागू होने पर रैली कैसे हो सकती है? हमने नवादा में कार्यक्रम निर्धारित किया है।