Advertisment

School College Closed: राजधानी में बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान, नए आदेश जारी

School College Closed: राजधानी में बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान, नए आदेश जारी School College Closed: All educational institutions will remain closed in the capital, new orders issued

author-image
Bansal News
School College Closed: राजधानी में बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान, नए आदेश जारी

नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता को और बिगड़ने से रोकने के लिए नए दिशा निर्देश जारी करते हुए केंद्र की वायु गुणवत्ता समिति ने शुक्रवार को शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया और ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देने की अनुमति दी।

Advertisment

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने यह भी निर्देश दिया कि एनसीआर में ‘पाइप्ड नैचुरल गैस’ (पीएनजी) या अन्य स्वच्छ ईंधन पर न चल रही औद्योगिक इकाइयों को सोमवार से शुक्रवार तक एक दिन में केवल आठ घंटे तक काम करने की अनुमति दी जाएगी और सप्ताहांत में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़े:-Weather Update: मध्यप्रदेश समेत इन 8 राज्यों में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ऑनलाइन होगी पढ़ाई

आयोग ने कहा, ‘‘एनसीआर में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान परीक्षाओं और प्रयोगों को छोड़कर अन्य उद्देश्यों के लिए बंद रहेंगे और केवल ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जाएगा।’’ उसने यह भी कहा कि उद्योगों पर पहले दिए उसके दिशा निर्देश जारी रहेंगे। इन निर्देशों के अनुसार, एनसीआर में अब भी अस्वीकृत ईंधनों का इस्तेमाल कर रहे सभी उद्योग तत्काल प्रभाव से बंद किए जाएंगे। साथ ही एनसीआर राज्य और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार आपात सेवाओं को छोड़कर डीजल के इस्तेमाल पर कड़ा प्रतिबंध सुनिश्चित करेगी।

Advertisment

अपने नए दिशा निर्देशों में आयोग ने दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी। केवल उन ट्रकों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जो इलेक्ट्रिक है और जो सीएनजी पर चल रहे हैं। साथ ही आवश्यक सामान लेकर आ रहे ट्रकों को भी प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। आयोग ने संबंधित राज्यों और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिवों को निर्देश दिया कि इन निर्देशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

delhi Delhi News school reopen in delhi Delhi School Reopen delhi school reopening delhi schools reopen delhi pollution Delhi AIR Pollution (Delhi Government Air Pollution in Delhi Delhi Air Quality delhi aqi delhi colleges closed delhi pollution news delhi school delhi school and colleges closed delhi school closed delhi school college closed delhi school news delhi school reopen news delhi schools delhi schools closed delhi schools reopening delhi schools shut pollution in delhi school close again school closed in delhi school college 2021 latest news school college again close School College Closed schools reopen in delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें