Advertisment

School Closed Today: भारी बारिश का बड़ा कहर ! चेन्नई समेत कई स्थानों पर जलभराव, स्कूलों में छुट्टी घोषित

author-image
Bansal News
School Closed Today: भारी बारिश का बड़ा कहर ! चेन्नई समेत कई स्थानों पर जलभराव, स्कूलों में छुट्टी घोषित

चेन्नई। School Closed Today चेन्नई, इसके पड़ोसी जिलों और तमिलनाडु के अन्य क्षेत्रों में सोमवार रातभर हुई बारिश मंगलवार भी जारी रही, जिसके कारण राज्य की राजधानी एवं निकटवर्ती इलाकों में पानी भर गया और स्कूल बंद करने पड़े। चेन्नई में कई स्थानों पर जलभराव के कारण यातायात बाधित हुआ।

Advertisment

इन जिलों के कई विद्यालयों में अवकाश

चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट, नागप्पट्टिनम, तंजावुर और तिरुवरुर जिलों में विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया। राज्य के तटीय और कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने का अनुमान है।‘ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन’ के प्राधिकारियों ने कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया और कहा कि के के नगर-राजमन्नार सलाई जैसे इलाकों और गणेशपुरम जैसे उपमार्गों में पहले से की गई तैयारियों और जल निकासी व्यवस्था के कारण बारिश का पानी नहीं भरा। जिन इलाकों में बाढ़ आने का खतरा है, वहां प्राधिकारियों ने बाढ़ निगरानी कैमरे लगाए हैं।

जमकर बारिश का कहर

चेन्नई मेट्रो रेल चरण-2 परियोजना के मद्देनजर सड़कों के कई हिस्सों में अवरोधक लगाए गए हैं। इस तरह की बुनियादी पहलों के कारण लोग पहले से ही यातायात अवरुध होने की समस्या का सामना कर रहे हैं। ऐसे में बारिश और जलभराव ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन मंगलवार को सचिवालय में शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें मानसून संबंधी एहतियाती कदमों की समीक्षा की जाएगी। तमिलनाडु में 29 अक्टूबर को पूर्वोत्तर मानसून की बारिश शुरू हुई थी।

Closed school schools delhi school closed school closed school closed news school closed news today latest news today top news today up school closed latest news closed schools india schools closed due to covid is my school closed kenyan news today metro detroit school closings news of today news today kenya noida schools pune school closed school closures school threat schools closed today due to the flu up school news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें