/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/NEETESH-PSD-27.jpg)
शिमला। School Closed Today: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आदेश किया जारी
जिला उपायुक्त सह जिलाधिकारी अरिंदम चौधरी ने शुक्रवार शाम जारी एक आदेश में कहा कि मंडी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 20 अगस्त को मंडी जिले के कॉलेजों और आईटीआई को छोड़कर सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि सभी आंगनवाड़ी भी बंद रहेंगी। अधिकारी ने कहा कि बंद शिक्षण संस्थानों के प्रमुख लोगों की सुरक्षा के लिहाज से जारी आदेश का सख्ती से पालन करेंगे।
मंडी के कई इलाकों में बारिश की वजह से रात 1:30 बजे से कई लोगों के कॉल आए जिसमें लोग मलबा गिरने, रोड बंद होने और भूस्खलन की शिकायत कर रहे थे। हमने रात में ही पुलिस और NDRF की टीमों से जानकारी साझा की थी। हमारा प्राथमिक प्रयास लोगों को बचाने का होगा: अरिंधम चौधरी,ज़िला कलेक्टर,मंडी pic.twitter.com/GwStII0QZ1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2022
सांगली में रात में बादल फटने की खबर आई थी और वहां पहुंचने से पहले ही हमें कमांड में भूस्खलन की सूचना मिली थी। लोक निर्माण विभाग (PWD) से बात कर वहां की रोड खुलवाई जा रही है। हमने NDRF की टीम भी भेजी है: अरिंधम चौधरी, ज़िला कलेक्टर, मंडी, हिमाचल प्रदेश
कांगड़ा का चक्की पुल ढहा
आपको बताते चले कि, हिमाचल में भारी बारिश से त्रासदी मची हुई है जहां पर ADM कांगड़ा रोहित राठौर का कहना है कि कांगड़ा जिले में चक्की पुल आज ढह गया। कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है।
[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/E1IXEVffCRtvCZsP.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें