Advertisment

School Closed Today: आज स्कूल और कॉलेज सभी रहेगें बंद ! ओलावृष्टि से 54 गांवों के 37,200 लोग प्रभावित

आज 24 अप्रैल को  असम के तिनसुकिया जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेगें।

author-image
Bansal News
School Closed Today: आज स्कूल और कॉलेज सभी रहेगें बंद ! ओलावृष्टि से 54 गांवों के 37,200 लोग प्रभावित

असम | School Closed Today इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज 24 अप्रैल को  असम के तिनसुकिया जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेगें। बताया जा रहा है कि, 22-23 अप्रैल को हुई ओलावृष्टि और तेज आंधी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

Advertisment

जाने क्या है आदेश

आपको बताते चलें कि, घटना को लेकर तिनसुकिया जिले के उपायुक्त की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया कि, बीते दिन "शनिवार और रविवार की रात में हुई तेज आंधी और ओलावृष्टि के मद्देनजर तबाही के निशान और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और सुरक्षा के हित में और छात्रों की सुरक्षा के लिए आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेगें।

आंधी ने ली जान 

आपको बताते चलें कि, बारिश और आंधी को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, तेज आंधी और ओलावृष्टि से 54 गांवों के करीब 37,200 लोग प्रभावित हुए हैं। साथ ही बताया गया कि,  प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पथरकंडी की पांच ग्राम पंचायतों के 428 परिवार तूफान से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि पथरकंडी क्षेत्र में आंधी के कारण मकान गिरने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी।

big breaking assam news School Closed Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें