/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/scl.jpg)
School Closed। कांकेर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कांकेर जिले में अगले आदेश तक सभी स्कूल, आश्रम ,छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्र, कोचिंग संस्थान और लाइब्रेरी बंद रहेगी। वहीं कार्यालयों में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की उपस्थिति एक तिहाई करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। बता दें कि जिले में रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान लोगों के बाहर घूमने पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है। वहीं शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर और शादी समहारो में एक तिहाई संख्या में ही लोगों को शामिल होने की अनुमति है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/h9EoVFk-435x559.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/adesh-2-429x559.jpg)
इन जिलों में भी लगी पाबंदी
बलौदाबाजार और मुगली जिले में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए एक सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है।इस संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि जिले में 13 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/3rd-499x559.jpg)
प्रदेश में मरीजों की बढ़ी संख्या
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5,476 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,38,060 हो गई। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज 96 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार मरीजों की मृत्यु हुई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें