Advertisment

School Closed Big Breaking : 16 से 26 मार्च तक पुडुचेरी में सभी स्कूल रहेंगे बंद ! कोरोना के बाद H3N2 वायरस की दहशत

वायरस के बढ़ते प्रसार के साथ पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम ने पुडुचेरी में सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद रहने के आदेश जारी किए है।

author-image
Bansal News
School Closed Big Breaking : 16 से 26 मार्च तक पुडुचेरी में सभी स्कूल रहेंगे बंद ! कोरोना के बाद H3N2 वायरस की दहशत

H3N2 Virus:  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बाद एक बार फिर नए वायरस H3N2 वायरस की देश में दस्तक हो चुकी है जहां पर वायरस के बढ़ते प्रसार के साथ पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम ने पुडुचेरी में सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद रहने के आदेश जारी किए है।आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की।

Advertisment

चार क्षेत्रों के स्कूल में आदेश जारी

विशेष रूप से बच्चों में इन्फ्लुएंजा के बढ़ते प्रभाव के कारण केंद्र शासित प्रदेश के पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम के सभी चार क्षेत्रों के स्कूलों के लिए यह आदेश लागू होगा। शून्य काल के दौरान विधानसभा में गृह और शिक्षा मंत्री ए. नम्माशिवयम ने कहा कि बच्चों में इन्फ्लूएंजा के प्रसार को देखते हुए सरकार ने प्राथमिक कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने 11 मार्च को कहा था कि पुडुचेरी में चार मार्च तक वायरल एच3एन2 की तरह या उससे संबंधित 79 मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में वायरस के लिए अलर्ट

यहां पर बढ़ते वायरस के प्रकोप के साथ महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा कि, अब तक H3N2 वायरस के 352 मरीज आ चुके हैं। उनका इलाज जारी है और अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। H3N2 घातक नहीं है, चिकित्सा उपचार से ठीक हो सकता है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।

corona virus virus H3N2 virus H3N2 Influenza Virus h3n2 virus symptoms Influenza Virus influenza-h3n2-virus flu virus h3n2 virus cases increase in india h3n2 virus death h3n2 virus death india h3n2 virus in india h3n2 virus india h3n2 virus news h3n2 virus news in hindi h3n2 virus signs h3n2 virus treatment icmr h3n2 virus influenza virus in hindi new virus h3n2 new virus in india new virus named h3n2 raising in india virus h3n2
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें