अमेठी। अमेठी के कुशीताली गांव के पास सोमवार सुबह एक स्कूल बस के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से सात बच्चे घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अमेठी के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि गौरीगंज स्थित एक निजी स्कूल की बस अमेठी से बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी। उसी समय अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कुशीताली गांव के पास वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी और पलट गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सात बच्चे घायल हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने MP Online को थमाया नोटिस: 31 दिसंबर तक 15 करोड़ जमा नहीं कराने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
MP Online Notice: मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने MP Online को नोटिस थमाया है। इसमें 15 करोड़ रुपए जमा...