बेंगलुरू School Bag: बेंगलुरू के कई स्कूलों में बच्चे किताबों के अलावा और क्या लेकर जा रहे इसे लेकर तलाशी अभियान चलाया गया था जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे बच्चों के बैगों की तलाशी करने के दौरान मिली है यहां पर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्कूली बैग की चेकिंग में जो चीजें मिली हैं, उसे देखकर सबके होश उड़े हुए हैं. इन बच्चों के स्कूली बैग में स्कूल प्रशासन को सिगरेट, लाइटर, वाइटनर, कैश बरामद हुआ है वहीं पर बैग में कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां भी मिली हैं।
मिल रही थी शिकायतें
आपको बताते चलें कि, बेंगलुरु के कई स्कूलों में ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि वहां स्टूडेंट अपने स्कूली बैग में मोबाइल फोन छिपाकर क्लास में ला रहे हैं,जिसे लेकर कई स्कूलों में बच्चों के बैग की तलाशी का अभियान चलाया गया था. जब क्लास 8, 9 और 10 के बच्चों के स्कूल बैग की तलाशी ली गई तो इसमें मोबाइल फोन तो मिला ही साथ में कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई है। यहां पर जब अभियान के तहत स्कूली बैग में चौंकाने वाली चीजें मिली तो स्कूलों ने स्पेशल पैरेंट्स टीचर मीटिंग भी आयोजित की. इस दौरान अभिभावक भी ये जानकर चौंक गए. एक स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा है कि अभिभावकों ने जानकारी दी है कि उनके बच्चों के व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिल रहा है।
बच्चों को दी 10 दिन की छुट्टी
यहां पर मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से बच्चों की काउंसिलिंग कराने को कहा है. इसके लिए बच्चों को 10 दिनों तक की छुट्टी की मंजूरी भी दी गई है. एक स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया है कि क्लास 10 की एक छात्रा के बैग में कंडोम मिला था. जब उससे इसके बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वह प्राइवेट ट्यूशन में पढ़ने जाती है. वहां ही उसके साथ साथियों ने उसके बैग में कंडोम रख दिया होगा। पानी की बोतल मे शराब भी मिली है।