India Tour Of West Indies: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद 1 महीने का ब्रेक लेकर भारतीय टीम वापस मैदान पर उतरेगी। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी।
यह भी पढ़ें… WFI Elections: इस दिन होंगे कुश्ती महासंघ के चुनाव!
टेस्ट सीरीज से होगी दौरे की शुरूआत
आपको बता दें कि भारत के वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी। ये दोनों टेस्ट मैच भारत और वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन की शुरूआत करेगी। पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा जबकि दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत 20 जुलाई से होगी।
3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा भारत
टेस्ट के बाद अब बारी वनडे मैचों की होगा। यानि भारत और वेस्टइंडीज अब 50 ओवर के मुकाबले में भिड़ेंगे। IND vs WI तीन मैचों की ODI सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 29 जुलाई जबकि तीसरा वनडे 1 अगस्त को खेला जाएगा।
NEWS
2️⃣ Tests
3️⃣ ODIs
5️⃣ T20IsHere’s the schedule of India’s Tour of West Indies #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/U7qwSBzg84
— BCCI (@BCCI) June 12, 2023
5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी
टेस्ट और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा। 6 अगस्त को सीरीज का दूसरा T20 खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 8 अगस्त को होगा।
वहीं, भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि पांचवां और आखिरी टी20 मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें…
NIRF RANKING: कलिंगा यूनिवर्सिटी देश के टॉप 150 में शामिल, एनआईआरएफ ने जारी की रैंक