Advertisment

राज्योत्सव का शुभारंभ आज: सीएम साय शाम 6 बजे करेंगे उद्घाटन, रात 8 बजे शान के गीत बांधेंगे शमा, ये है पूरा शेड्यूल

Chhattisgarh Rajyotsava 2024: सीएम साय 4 नवंबर शाम 6 बजे तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

author-image
Rahul Sharma
Chhattisgarh-Rajyotsava-2024

Chhattisgarh Rajyotsava 2024: छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को 24 साल पूरे हो गए हैं। साय सरकार इसे उत्सव के रुप में मना रही है। इसके लिये तीन दिवसीय राज्योत्सव का 4 नवंबर, सोमवार से शुभारंभ हो रहा है।

Advertisment

शाम 6 बजे सीएम साय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वहीं रात 8 बजे से सुप्रसिद्ध गायक शान अपने गीतों से शमा बांधेंगे। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे।

शिल्प ग्राम और मीना बाजार आकर्षण का केंद्र

नवा रायपुर मेला ग्राउंड में आयोजित राज्योत्सव में शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट, मीना बाजार आकर्षण का केंद्र रहेंगे। यहां शासकीय विभाग विकास की प्रदर्शनी भी लगाएंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1853274059112653010

आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है। पहले दिन यानी 4 नवंबर को शाम 4.30 बजे से आयोजन शुरु हो जाएंगे।

Advertisment

यहां से मिलेंगी नि:शुल्क बस सुविधा

कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में आम लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसलिए साय सरकार ने नि:शुल्क बस सुविधा भी शुरु की है। 4 नवंबर से 6 नवंबर तक दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक 4 जगहों से बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

रेलवे स्टेशन, कालिबाडी चौक से ये बसें संचालित होंगी। पचपेड़ी नाका और भाटागांव नए बस स्टैंड से बस भी मिलेंगी। राज्योत्सव ग्राउंड से रात 10 बजे अंतिम बस रवाना होगी।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का पूरा शेड्यूल

पहला दिन: 4 नवंबर 2024, सोमवार
शाम 4.30 बजे से: 12 लोक नृत्य झलकियां
शाम 5.00 बजे से: आदिवृंदम ग्रुप की प्रस्तुति
शाम 5.30 बजे से: क्षेत्रीय नृत्य संगीत की प्रस्तुति
शाम 6.00 बजे से: उद्घाटन समारोह
शाम 7.15 बजे से: नाम रामायण की प्रस्तुति
रात 8.00 बजे से: प्लेबैक सिंगर शान की परफॉर्मेंस

Advertisment

ये भी पढ़ें: सीजी अंबिकापुर में पार्षद के घर हमला: 12 असामाजिक तत्‍वों ने घर में की तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

दूसरा दिन: 5 नवंबर 2024, मंगलवार
शाम 5.00 बजे से: सांस्कृतिक लहर गंगा की प्रस्तुति
शाम 5.30 बजे से: लोकधुन की प्रस्तुति
शाम 6.00 बजे से: द मून लाइट रागा
शाम 6.30 बजे से: राज्यपाल की मौजूदगी में मंचीय कार्यक्रम
शाम 7.30 बजे से: राजेश अवस्थी का गायन
रात 8.00 बजे से: लोक गायन की प्रस्तुति
रात 8.30 बजे से: प्लेबैक सिंगर नीति मोहन की परफॉर्मेंस

ये भी पढ़ें: रायपुर के तिल्‍दा में बवाल: खड़े ट्रक से टकराकर युवक की मौत, गुस्‍साए 200 लोगों ने सारथी ट्रेडर्स के ट्रक में लगाई आग

Advertisment

तीसरा दिन: 6 नवंबर 2024, बुधवार
शाम 5.00 बजे से: अनुराग स्टार नाइट
शाम 6.00 बजे से: राज्य अलंकरण समारोह
रात 8.00 बजे से: मलखम्भ की प्रस्तुति
रात 8.15 बजे से: जादू बस्तर का परफॉर्मेंस
रात 8.45 बजे से: इंडियन आइडल फेम पवनदीप और अरुनिता की परफॉर्मेंस

समापन में उपराष्ट्रपति धनखड़ करेंगे शिरकत

तीन दिनों तक चलने वाले उत्सव में बॉलीवुड के कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं अंतिम दिन राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन होगा।

जिसमें राज्य की विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। समापन अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

CM Vishnudev Sai Chhattisgarh Rajyotsava 2024 Chhattisgarh Rajyotsava Complete schedule छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का शुभारंभ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें