BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू सीजन 2023-24 का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार, अगले साल यानी जनवरी 5, 2024 से रणजी सीजन की शुरूआत होगी। 70 दिनों तक खेले जाने वाले रणजी सीजन का लीग स्टेज 19 फरवरी को खत्म हो जाएगा , जबकि फाइनल मैच 14 मार्च, 2024 को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें… CG Naxalite News: 3 माओवादी गिरफ्तार, टिफिन बम के साथ विस्फोटक सामग्री बरामद
शेड्यूल के अनुसार, रणजी ट्रॉफी के बाद सीजन 2023-24 के तहत दिलीप ट्रॉफी की शुरूआत हो जाएगी, जो 28 जून, 2024 से 16 जुलाई, 2024 तक खेली जाएगी। इसके खत्म होने के बाद ही 24 जुलाई से देवधर ट्रॉफी की शुरूआत हो जाएगी जो 4 अगस्त तक खेली जाएगी। इसके बाद 1 से 5 अक्टूबर तक ईरानी कप खेला जाएगा।
तय कार्यक्रम के अनुसार, सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से छह नवंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 50 ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेली जाएगी। दोनों टूर्नामेंट में एलीट और प्लेट दो डिवीजन होंगे। एलीट डिवीजन में आठ टीमों के तीन ग्रुप होंगे, जबकि प्लेट में सात टीमों के दो ग्रुप शामिल होंगे।
एलीट ग्रुप-A: इस ग्रुप में महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान, विदर्भ, हरियाणा, सेना और मणिपुर की टीमें हैं।
एलीट ग्रुप-B: इस ग्रुप में बंगाल, आंध्र, मुंबई, केरल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और बिहार शामिल हैं।
एलीट ग्रुप-C: इस ग्रुप में कर्नाटक, पंजाब, रेलवे, तमिलनाडु, गोवा, गुजरात, त्रिपुरा और चंडीगढ़ की टीमें हैं।
एलीट ग्रुप-D: इस ग्रुप में मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा, दिल्ली, ओडिशा, पांडिचेरी और जम्मू-कश्मीर की टीम शामिल हैं।
प्लेट ग्रुप: इस ग्रुप में नागालैंड, हैदराबाद, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश की टीमें हैं।
ये भी पढ़ें…
Petrol-Diesel Sale: मानसून आने के साथ पेट्रोल-डीजल की बिक्री घटी, जानें कितने घटे रेट
IRCTC Recruitment 2023: आईआरसीटीसी में निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
Father’s Day Special: ये हैं 600 बच्चों के पिता, पति-पत्नी मिलकर कर रहे लालन-पालन