मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘जवान’ की वीडियो क्लिप चुराने और उसे ट्विटर पर लीक करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सांताक्रूज थाने के अधिकारी ने बताया कि शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान की निर्माण कंपनी रेड चिलीज इंटरटेनमेंट शिकायत लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंची थी, जिसके बाद अदालत के आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी के मुताबिक, उच्च न्यायालय ने कंपनी की अर्जी पर ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) को निर्देश जारी किया कि वह लीक किए गए वीडियो को अपने मंच से हटाए।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस से की गई शिकायत में रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रदीप निमानी ने आरोप लगाया है कि कुछ ‘एक्स’ अकाउंट के जरिये इस फिल्म की क्लिप शेयर की गईं। उन्होंने उक्त अकाउंट का विवरण भी साझा किया।
निमानी ने यह दावा भी किया कि जब फिल्म की शूटिंग होती है, तब सेट पर लोगों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती है, बावजूद इसके वीडियो लीक हुए हैं।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शाहरुख और नयनतारा अभिनीत ‘जवान’ सात सितंबर को प्रदर्शित होने वाली है।
‘जवान‘ – ‘नई चेन्नई एक्सप्रेस’
कुछ दिनों पहले चेन्नई एक्स्प्रेस की रिलीज के एक दशक पूरे होने पर सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ को ‘नई चेन्नई एक्सप्रेस’ बताया।
शाहरुख ने ट्विटर पर “जवान” के एक नए पोस्टर को शेयर किया, जिसमें शाहरुख, नयनतारा और विजय सेतुपति हैं। शाहरुख खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की, “हाँ, यह दस साल पहले की चेन्नई एक्सप्रेस बहुत अच्छी थी। यह नई चेन्नई एक्सप्रेस फिर से लोड हो रही है…नहीं??!”
Yeah it was lovely ten yrs ago Chennai express. Now with @Atlee_dir @VijaySethuOffl @anirudhofficial #Nayanthara #Shobhi #Analmaster this is new Chennai Express reloading…Nahi??! #Jawan https://t.co/rIDk8Ta5X9
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
जब एक प्रशंसक ने स्टार से 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर उनके फैन क्लब द्वारा 50 शहरों में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की स्क्रीनिंग के बारे में पूछा, तो अभिनेता ने कहा कि उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी पर काम करके बहुत अच्छा समय बिताया।
ये भी पढ़ें:
त्वचा कैंसर जांच के दिशा-निर्देश भ्रमित करने वाले जान पड़ते हैं, विशेषज्ञों नें दिए सुझाव
Mauganj First Collector: सोनिया मीना बनीं एमपी के 53वें जिले मऊगंज की पहली कलेक्टर, आदेश जारी
भारत एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत के बाद एफआईएच रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचा, पढ़ें पूरी खबर
jawaan movie, shahrukh khan, srk, gouri khan, chennai express, jawaan movie leaked, jawaan scenes leaked, जवान, नई चेन्नई एक्सप्रेस, शाहरुख खान, गौरी खान, जवान, online leaked