Advertisment

WhatsApp New Scam: व्हाट्सऐप पर भूलकर भी न करें इन 3 मैसेज का रिप्लाई, बैंक खाता हो सकता है खाली; अपनाएं ये टिप्स

WhatsApp New Scam: स्कैम करने के लिए अब स्कैमर्स WhatsApp पर ये 3 मैसेज करके फ्रॉड कर रहे हैं। वह आपको एक लिंक पर क्लिक करने को भी कहते हैं।

author-image
aman sharma
WhatsApp New Scam

Scammers sending messages people on WhatsApp winning lottery giving them jobs and cutting electricity connections fraud Hindi News

WhatsApp New Scam: भारत में स्कैम करने वाले लोगों ने अब WhatsApp (WhatsApp New Scam) के माध्यम से भी फ्रॉड करने का तरीका ढूंढ निकाला है। स्कैमर्स रोजाना नए-नए तरीकों से ठगने की कोशिश करते रहते हैं। इनमें से कुछ तरीके इतने चालाक होते हैं कि आम आदमी आसानी से चकमा खा जाता है और अपने जीवन की सारी जमा पूंजी लूटा देता है। चलिए आपको बताते हैं व्हाट्सऐप (WhatsApp) से जुड़े एक ऐसे स्कैम के बारे में जिससे आपको सतर्क रहने की काफी जरूरत है। अगर कभी आपके व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर इस तरह के मैसेज आए तो भूलकर भी इनका रिप्लाई न करें, नहीं तो आपका बैंक का खाता खाली होने में जरा भी समय नहीं लगेगा।

Advertisment
लॉटरी जीतने का ऑफर

आए दिन फ्रॉड करने वाले लोग अलग-अलग नंबर से लोगों को व्हाट्सऐप (WhatsApp New Scam) के जरिए लॉटरी जीतने का ऑफर भेजते रहते हैं। इस मैसेज में स्कैमर्स आपको अपना प्राइज मनी लेने के लिए कुछ पैसे देने को कहता है। या फिर उसमें वह एक लॉटरी जितने के मैसेज के साथ एक लिंक भी डाल देता है, जिसपर वह आपको क्लिक करने को कहता है। तो आपको समझ जाना चाहिए की, यह फेक मैसेज है। कोई भी असली लॉटरी वाली कंपनी आपसे प्राइज मनी लेने के अवज में पैसे नहीं मांगती है और ना ही वह किसी लिंक पर क्लिक करने को कहती है।

नौकरी का देते हैं ऑफर

वहीं, स्कैमर्स ने लोगों को लूटने का दूसरा तरीका नौकरी देने का बना रखा है। दरअसल, वह आपके व्हाट्सऐप (WhatsApp New Scam) पर पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम जॉब का ऑफर करते हैं और आपको इस जॉब के जरिए लाखों रुपए कमाने का लालच देते हैं। इन मैसेज में आपको एक लिंक दिया जाता है, जिसपर क्लिक करके आपको एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। यह ऐप्स आपके फोन में वायरस इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे आपका बैंक अकाउंट से स्कैमर्स आसानी से पैसा निकाल सके या फिर आपकी निजी जानकारी भी वह इन ऐप्स के जरिेए आसानी से निकाल सकते हैं।

बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज

लोगों को अक्सर उनके व्हाट्सऐप पर बिजली कनेक्शन जल्द काट दिया जाएगा, क्योंकि आपने बिल का भुगतान नहीं किया है और इसी मैसेज में भी आपको एक लिंक दिया जाता है, जिसपर क्लिक करके आपको बिल का भुगतान करने करने के लिए कहा जाता है। यह एक पूरी तरह से फेक मैसेज होता है। बिजली कंपनियां कभी भी इस तरह से मैसेज नहीं करती हैं। ऐसे लिंक पर क्लिक करके स्कैमर्स आपके जीवन की सारी जमा पूंजी आपके बैंक से निकाल सकता है।

Advertisment
ऐसा मैसेज आने के बाद क्या करें?
  • अगर आपको किसी अनजान नंबर से कोई भी इस तरह का मैसेज आता है, को उसको बिल्कुल भी रिप्लाई न करें।
  • ऐसे मैसेज में आपको किसी लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है, तो भूलकर भी उसपर क्लिक न करें। खासकर अगर वह मैसेज आपको अनजान नंबर से आया हो।
  • अगर आपको ऐसा मैसेज आया है, तो इसकी जानकारी आप (WhatsApp New Scam) अपने परिवारों और दोस्तों को जरूर दें, ताकि वह ऐसे स्कैम से बच सकें।
  • फोन में आप एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं, और इसे समय-समय पर अपडेट जरूर करते रहें।
  • गूगल प्ले स्टोर पर जाकर प्ले प्रोटेक्शन को ऑन करना न भूले, इससे आपके फोन में मौजूद फर्जी ऐप्स का अलर्ट आपको मिलता रहेगा।

ये भी पढ़ें- खतरे में MP की स्वाथ्य व्यवस्था: ऑपरेशन थियेटर और ICU में अमानक दवाइयों का उपयोग, डॉक्टर महासंघ ने CM से की ये मांग

ये भी पढ़ें- भोपाल में बिजली कटौती: शहर के इस इलाके में हर रविवार रहेगा शटडाउन, ये है वजह

Advertisment
Fraud news WhatsApp Fraud Scammers New way of scam WhatsApp Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें