Advertisment

CG Raipur News: SC-ST फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में युवाओं ने किया नग्न प्रदर्शन, पुलिस ने थाने में किया बंद

CG में SC-ST फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में युवाओं ने आज नग्न प्रदर्शन कर विधानसभा तक मार्च निकाला है।

author-image
Preeti Dwivedi
CG Raipur News: SC-ST फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में युवाओं ने किया नग्न प्रदर्शन, पुलिस ने थाने में किया बंद

रायपुर। Raipur Youth Nude Demonstration: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों SC-ST फर्जी जाति प्रमाणपत्र का मामला जोर पकड़े हैं। जिसका विरोध कर रहे युवाओं ने आज नग्न प्रदर्शन कर विधानसभा तक मार्च निकाला है। हाथों में तख्ती लिए ये सभी युवा विधानसभा तक पैदल मार्च करते हुए चले जा रहे थे। बाद पुलिस द्वारा इन युवाओं को हिरासत में लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने में बंद कर दिया है। आपको बता दें इस मामले में सोमवार रात को भी युवाओं की धरपकड़ चालू रही। इसके बाद भी ये युवा प्रदर्शन करने में सफल रहे।

Advertisment

नग्न प्रदर्शन पर मंत्री शिव  डहरिया का बयान (Raipur Youth Nude Demonstration

युवाओं द्वारा SC-ST फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में किए जा रहे इस नग्न प्रदर्शन को लेकर मंत्री शिव डहरिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मामला बीजेपी के समय का है। तो वहीं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस शासनकाल में युवाओं को छला जा रहा है। सरकार के खिलाफ युवाओं में नाराजगी है।

छानबीन समिति में सामने आए इतने मामले

फर्जी प्रमाण पद के आधार पर लोग बड़े-बड़े पद पर पदस्त हैं। युवाओं की मांग है कि हमारा हक मारा जा रहा है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस मामले में छानबीन समिति बनाई गई। जिसमें 266 मामले आए। जिस पर कुछ पर कार्रवाई की गई। पर कुछ अभी भी कार्रवाई नहीं हुई है। इसी के विरोध में इन युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया है। उनका कहना है हमारा हक मार कर लोग उच्च पर बैठे हैं।

Advertisment

Raipur SC-ST News, In SC-ST fake caste certificate case in CG Raipur, youths performed naked, CG Big News, nude demonstration of youth, sc-st fake caste certificate case

raipur news fake caste certificate case Raipur SC-ST News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें