हाइलाइट्स
-
SC वित्त एवं विकास निगम में रिश्वतखोरी
-
कर्मचारी जीवन लाल बरार रिश्वत लेते गिरफ्तार
-
जाति प्रमाण पत्र की जांच छुपाने के लिए मांगे थे 5 लाख
SC Finance Department Corporation Rishwat Bhopal: मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने भोपाल में कार्रवाई की। कर्मचारी जीवन लाल बरार को रिश्वत की पहली किस्त 1 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया है।
जाति प्रमाण पत्र की जांच छुपाने के लिए मांगे थे 5 लाख
आरोपी जीवन लाल बरार मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम में पदस्थ है। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की जांच छुपाने के लिए 5 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। उनके खिलाफ छिंदवाड़ा के वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ उषा दाभीरकर ने शिकायत की थी।

पहली किस्त लेते पकड़े गए अधिकारी
जबलपुर लोकायुक्त ने पहले शिकायत की सत्यता की पुष्टि की। इसके बाद आरोपी को उसके पंचशील नगर के घर में ट्रैप किया। जीवन लाल बरार को रिश्वत की रकम की पहली किस्त 1 लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त की टीम आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Tahsildar Protest: तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का काम बंद विरोध जारी, 6 अगस्त से कर रहे विरोध, शासन से चर्चा जारी
MP Tahsildar Protest: मध्यप्रदेश में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों की अघोषित हड़ताल (विरोध) सोमवार, 18 अगस्त को भी जारी रहा। ये प्रशासनिक अधिकारी 6 अगस्त से न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य विभाजन का विरोध कर रहे हैं। जनता के कामों से इन अफसरों ने खुद को अलग कर लिया है। इस पर सरकार ने सभी कमिश्नर्स को आज (सोमवार, 18 अगस्त) से काम नहीं करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर मप्र कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारी और संघ के कई जिलों के अध्यक्षों ने राहत भवन में राजस्व आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव से मुलाकात की। फिलहाल, पहले दौर की चर्चा में काम पर लौटने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…