Advertisment

SC Big Decision: कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार मुआवजे के हकदार', कोर्ट ने NDMA को जारी किए निर्देश

SC Big Decision: कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार मुआवजे के हकदार', कोर्ट ने NDMA को जारी किए निर्देश, SC Big Decision is people who lost lives due to Corona are compensation

author-image
Shreya Bhatia
Supreme Court: न्यायालय ने कहा- पटाखों में जहरीले रसायनों के इस्तेमाल पर सीबीआई की रिपोर्ट बहुत गंभीर

नई दिल्ली।  (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन प्राधिकरण (एनडीएमए) को निर्देश दिया कि कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को दी जाने वाली आर्थिक मदद के न्यूनतम मानदंड के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एम आर शाह की विशेष पीठ ने कहा कि अदालत आर्थिक मदद की एक निश्चित राशि तय करने का निर्देश केंद्र को नहीं दे सकती लेकिन सरकार कोविड-19 से मारे गए लोगों के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक मदद की राशि का न्यूनतम मानदंड, हर पहलू को ध्यान में रखते हुए निर्धारित कर सकती है।

Advertisment

शीर्ष अदालत ने केंद्र और एनडीएमए को निर्देश दिया कि कोविड-19 से मरे लोगों के परिजन को दी जाने वाली राहत के न्यूनतम मानदंड के लिए छह सप्ताह के अंदर दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 से मौत होने की स्थिति में मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी करने का भी निर्देश दिया।न्यायालय ने केंद्र से कहा कि शवदाहगृह कर्मियों के लिए वित्त आयोग के प्रस्ताव के अनुरूप बीमा योजना बनाने पर विचार किया जाए। पीठ ने केंद्र की इस दलील को खारिज कर दिया कि आपदा पीड़ितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 12 में अंग्रेजी के शब्द ‘शैल’ की जगह ‘मे’ पढ़ा जाए। पीठ ने कहा कि एनडीएमए अपनी वैधानिक जिम्मेदारियों को निभाने में विफल रहा है। शीर्ष अदालत का फैसला कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने तथा मरे लोगों के मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए एक समान दिशा-निर्देश बनाने की अनेक याचिकाओं पर आया है।

supreme court latest news updates Supreme Court order india news today Old Age Pension Scheme centre government compensation in hindi compensation in hrm compensation management compensation meaning compensation of employees compensation synonyms direct compensation hearing compensation supreme court case supreme court case status supreme court cause list Supreme Court judge supreme court members supreme court of india judgements types of compensation breaking news headline Compensation for Covid victims Covid Victims Compensation Guidelines Covid-19 Victims Compensation ex gratia covid victims healthcare for old age people healthcare system India Hindi News old people breaking news old people news SC on Compensation Covid Victims sc verdict ex gratia covid victims supreme court covid verdict
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें