SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबरी, अब बिना लॉगइन करे चेक कर सकते हैं बैलेंस

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब एसबीआई के ग्राहक बिना लॉग इन किए अपना अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं। बैंक ने SBI YONO एप पर एक विशेष सुविधाएं दी हैं। इसकी मदद से ग्राहक अपने बैंक खाते के डिटेल को एप में अकाउंट लॉग इन किए बिना ही बैलेंस और पासबुक देख सकते हैं।
SBI YONO एप पर प्री-लॉगिन की सुविधा
इसके जरिये आप अब लॉग इन किए बिना अपना पासबुक देख सकते हैं, अपने खाते की राशि जांच सकते हैं और लेन-देन भी आसानी से कर सकते हैं। SBI ने एक ट्वीट में कहा कि अब आप बिना लॉग इन किए अपने खाते की शेष राशि की जांच करें, पासबुक देखें और लेनदेन करें।
ऐसे कर सकते हैं चेक
- नए बदलाव के बाद अब SBI YONO एप पर लॉगइन ऑप्शन के साथ व्यू बैलेंस और क्विक पे का ऑप्शन आएगा।
- इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 6 अंकों का MPIN या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और पासवर्ड की जरूरी होगा।
- एप में लॉग इन किए बिना ‘YONO Quick Pay’ पर क्लिक कर SBI 2,000 रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं।
- इस सुविधा के लिए प्रमाणीकरण MPIN/बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन/यूजर आईडी /फेस आईडी और पासवर्ड में से किसी एक के माध्यम से करना होगा।