Advertisment

SBI SO Recruitment 2025: SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस उम्र वाले कर सकते है अप्लाई, देखें डीटेल

SBI SO Recruitment 2025: इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल ओबीसी और EWS वर्ग वालों को 750 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा।

author-image
anurag dubey
SBI SO Recruitment 2025: SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस उम्र वाले कर सकते है अप्लाई, देखें डीटेल

हाइलाइट्स 

  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
  • 25 से 35 वर्ष वाले बन सकते हैंक्रेडिट एनालिस्ट
  • डिप्टी मैनेजर पद के लिए 25 से 32 की उम्र तय 
Advertisment

SBI Vacancy 2025: अगर आप सरकारी नौकरी करने की सोच रहे हैं और वो भी बैंक में तो ये खबर आपके काम की है। क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए खाली पदों पर भर्ती निकाली है। जिसकी प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू हो चुकी है। ज्यादा डीटेल के लिए आप SBI की ऑफिशियल वेवसाइट को चेक कर सकते हैं। 

जानकारी के मुताबिक,  इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को पद के अनुसार, ग्रेजुएशन/ MBA (Finance) / PGDBA / PGDBM / MMS (Finance)/ CA/ CFA/ ICWA/ बीई/  बीटेक/ कंप्यूटर साइंस जैसे क्षेत्रों में मास्टर डिग्री किया होना चाहिए। वहीं मैनेजर पद के लिए 28 से 35 वर्ष और क्रेडिट एनालिस्ट के लिए 25 से 35 वर्ष डिप्टी मैनेजर के लिए 25 से 32 साल होनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खातों में योजना की 28वीं किस्त की राशि ट्रांसफर, सीएम ने झाबुआ से जारी की राशि

Advertisment

क्या है एप्लीकेशन प्रोसेस 

जारी किए गए डीटेल के अनुसार इस आवेदन के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को SBI को ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर जाना होगा। फिर करियर में जाकर करेंट ओपनिंग पर क्लिक करें। इसके बाद आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर आखिरी में जो शुल्क निर्धारित होगा उसे जमा करें और सबमिट करके उसका प्रिंट निकाल लें।

शुल्क कितना लगेगा

SBI के मुताबिक, इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल ओबीसी और EWS वर्ग वालों को 750 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं SC/ ST और PH वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थियों को शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। फीस आपको ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। 

Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, तुरंत खाली कराया गया कोर्ट, जांच में जुटी पुलिस

Advertisment

Delhi Mumbai High Court Bomb Threat: दिल्ली और मुंबई में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दोनों हाईकोर्ट को एक के बाद एक धमकी भरे ई-मेल मिले है। मेल में दावा किया गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में तीन बम लगाए गए हैं और दोपहर 2 बजे तक पूरे कोर्ट को खाली कराने का निर्देश दिया गया है। इसी बीच बॉम्बे हाईकोर्ट को भी एक समान धमकी वाला मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया और दोनों न्यायालयों को खाली कराया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

SBI SO Recruitment 2025 SBI Specialist Officers Online Form sbi specialist officer recruitment sbi specialist officer notification sbi specialist officer 2025 sbi specialist officer eligibility
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें