SBI SO Recruitment 2022: सरकारी नौकरी और बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती जारी की जिसके लिए आप 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते है।
जानें किन पदों पर निकली भर्ती
आपको बताते चलें कि, बैंक ने युवाओं के लिए भर्ती के माध्यम से कुल 30 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिसमें आवेदन करने के पदों में भर्ती के तहत मैनेजर से लेकर असिस्टेंट मैनजर समेत विभिन्न पद शामिल है। बताया जा रहा है कि, उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा 08 अक्तूबर, 2022 को संभावित है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की संभावित तिथि 01 अक्तूबर, 2022 रखी गई है।
परीक्षा के लिए कौन होगे पात्र
आपको बताते चलें कि, इस परीक्षा में पात्र उम्मीदवारों की बात की जाए तो, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से पदों के अनुसार योग्यता और आयु-सीमा मांगी गई है। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
जानें वेबसाइट पर कैसे करें आवेदन
यहां पर आवेदन करने के लिए आप स्टेप्स फॉलो कर सकते है-
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर, होम पेज पर, उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें।
- अब पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
- आवेदन भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- उम्मीदवारों को फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- फिर, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें और फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।