Advertisment

SBI Rules : देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, बदल दिया ये नियम, जेब पर डालेगा सीधा असर

author-image
Preeti Dwivedi
SBI Rules : देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, बदल दिया ये नियम, जेब पर डालेगा सीधा असर

नई दिल्ली। SBI MCLR Rate 2022: अगर आप भी देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक यानि एसबीआई (SBI)के कस्टमर हैं तो आपको अब तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल एसबीआई बैंक ने लोन संबंधी एक नियम में बड़ा बदलाव किया है। जिसके बाद लोन महंगा हो जाएगा। जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेगा। दरअसल SBI MCLR Rate 2022: भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने MCLR में बढ़ोत्तरी कर दी है। साथ ही इसके लिए अब नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आपको बता दें इससे पुराने और नए सभी कस्टमर प्रभावित होंगे।

Advertisment

महंगा हो जाएगा लोन —
दरअसल SBI Hike MCLR एसबीआई (SBI) के साथ—साथ फेडरल बैंक (Federal Bank) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका देते हुए एमसीएलआर में बदलाव किया है। जिसका असर सीधे ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। इससे नए ही नहीं बल्कि पुराने ग्राहक भी प्रभावित होंगे। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर में 0.15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। इसका असर ये होगा कि इससे बाद होम, ऑटो या पर्सनल सभी तरह के Loan महंगे हो जाएंगे। यही नहीं इससे नए लोन लेने वालों के लिए MCLR का बढ़ना अच्छा नहीं है, क्योंकि ऐसे ग्राहकों को कर्ज लेना ज्यादा महंगा पड़ जाएगा।

नई दरें लागू —
आपको बता दें बैंक जब भी ग्राहकों को लोन देता है वह एक साल की MCLR के आधार पर ही दिया जाता है। इसमें होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन शामिल हैं। यही कारण है कि भारतीय स्टेट बैंक (State bank of India) यानि एसबीआई द्वारा बढ़ाई गई एमसीएलआर दरों का असर सभी तरह के लोन पर साफ—साफ ​दिखाई देगा। बैंक द्वारा बढ़ाई गई ये दरें 15 नवंबर 2022 यानि मंगलवार से लागू हो गई हैं। आपको बता दें कि बैंक की ओर से ओवरनाइट यानी एक रात की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अब भी 7.60 फीसदी ही रखा गया है।

यहां जानें लेटेस्ट रेट्स, ऐसे करें चेक करें

  • आपको बता दें जो लोग एक साल की अवधि के लोन लिए हैं उनके लिए एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़ गई है। यानी यह 7.95 फीसदी से बढ़ कर अब 8.05 फीसदी हो गई है।
  • दो साल की अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर 8.25 फीसदी हो गई है।
  • तीन साल के लिए दर अब 8.35 फीसदी कर दी गई है।
  • नए रेट्स के तहत एक महीने, तीन महीने और छह महीने के टैन्योर के लिए एमसीएलआर दरें 0.15 फीसदी बढ़ाई गई हैं।
  • वहीं, एक महीने और तीन महीने की अवधि के लोन पर एमसीएलआर 0.15 फीसदी बढ़कर 7.75 फीसदी हो गई है।
  • छह महीने की अवधि के लिए ब्याज दर 8.05 फीसदी पर पहुंच गई है।
Advertisment

Ration Card : राशन कार्ड लाभार्थ‍ियों की नई ल‍िस्‍ट जारी ! आपका नाम जुड़ा या कटा, यहां करें चेक

sbi hindi business news in hindi Sbi rules sbi mclr hike 1 year mclr of sbi sbi base rate sbi base rate vs mclr sbi eblr rate history SBI MCLR SBI MCLR Hike news sbi mclr history sbi mclr news sbi mclr rate 2022 sbi mclr to eblr conversion form pdf What is 3 year Mclr of SBI What is Mclr rate now What is the current Mclr rate of SBI Which is best Mclr or RLLR
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें