SBI Recruitment 2022: क्या आप भी देख रहे है बैंक में सरकारी नौकरी करने की राह, तो हो जाइए तैयार आपका यह सपना जल्द ही पूरा होने वाला है जहां पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने सर्किल आधारित अधिकारियों (CBO) के पद पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती अभियान 1400 नियमित और 22 बैकलॉग रिक्तियों पर आप 7 नवंबर तक आवेदन कर सकते है।
जानें क्या चाहिए पात्रता
आपको बताते चलें कि, इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in के करियर पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा । जिसके लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या समकक्ष होना चाहिए. इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) और मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता होनी चाहिए। वहीं पर इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 वर्ष का बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
जानिए कैसा रहेगा परीक्षा का कार्यक्रम
आपको बताते चलें कि, उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा 4 दिसंबर के लिए निर्धारित की गई है. ऑनलाइन लिखित परीक्षा दो सेक्शन पर आधारित होगी. पहला ऑब्जेक्टिव और दूसरा डिस्क्रिप्टिव. एग्जाम के लिए 2 घंटे के ऑब्जेक्टिव पेपर में 120 अंकों के 120 सवाल (इंग्लिश, बैंकिंग, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर एप्टीट्यूड) पूछे जाएंगे. जबकि डिस्क्रिप्टिव में इंग्लिश राइटिंग का टेस्ट लिया जाएगा. यह सेक्शन 50 नंबरों का होगा जिसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा. ऑब्जेक्टिव टेस्ट में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके अलावा इस परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की बेसिक पे 36 हजार रुपये होगी. इसके अलावा उम्मीदवारों को अन्य भत्तों को लाभ मिलेगा।