Advertisment

SBI Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक ने इन पदों निकाली भर्ती,जानिए आवेदन प्रक्रिया

SBI Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक ने इन पदों निकाली भर्ती,जानिए आवेदन प्रक्रियाSBI Recruitment 2021: State Bank of India has recruited these posts, know the application process

author-image
Bansal News
Sarkari Naukri: आरआईटीईएस में इन पदों पर निकली है भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

नई दिल्ली।सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2021 भर्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक (SBI)ने कुल 6100 पदों पर भर्तियां जारी की है। यह भर्तियां अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यार्थी एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers, https://www.sbi.co.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई यानी आज से शुरू हो गई है।

Advertisment

चयन प्रक्रिया और योग्यता
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अप्रेंटिस के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखत परीक्षा के बाद होगा। यह लिखित परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक में अप्रेंटिस के लिए योग्यता भी रखी गई है। आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों का किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस पदों के लिए यह भर्तियां कई राज्यों और विभिन्न भाषाओं के लिए निकाली गई है।

इन पदों पर निकली है भर्ती
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अप्रेंटिस के पदों पर कुल 6100 भर्तियां निकाली है वहीं यह भर्तियां देश के कई राज्यों के लिए विभन्न पदों पर निकाली गई है। राजस्थान- 650, केरल- 75, उत्तर प्रदेश-875, महाराष्ट्र- 375, पांडिचेरी- 10, उत्तराखंड- 125, तेलंगाना- 125, गोवा- 50, अरुणाचल प्रदेश- 20, असम- 250, मणिपुर- 20,मध्य प्रदेश- 75, छत्तीसगढ़- 75, पश्चिम बंगाल- 715, सिक्किम- 25, अंडमान - 10, गुजरात- 800, आंध्र प्रदेश- 100, कर्नाटक-200,तमिलनाडु- 90, मेघालय- 50, मिजोरम- 20, नागालैंड- 20, त्रिपुरा- 20, बिहार- 50, झारखंड- 25हिमाचल प्रदेश- 200, यूटी चंडीगढ़- 25, जम्मू-कश्मीर- 100, लद्दाख- 10, हरियाणा- 150, पंजाब- 365

सैलरी और आयु सीमा
एसबीआई अप्रेंटिस को प्रतिमाह 15000 रुपये सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे। आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की आयु सीमा भी रखी गई है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होना चाहिए वहीं अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers, https://www.sbi.co.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।

Advertisment
latest sarkari jobs latest bank jobs 2021 SBI Apprentice Age Limit SBI Apprentice Exam Pattern SBI Apprentice Job SBI Apprentice recruitment 2021 SBI Apprentice salary sbi jobs 2021 एसबीआई अप्रेंटिस जॉब एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें