नई दिल्ली। अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल एसबीआई ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती एसबीआई के मुंबई ऑफिर में कैडर ऑफिसर के पद पर की जा रही है। इच्छुक अभ्यार्थी एसबीआई की अधिकारिक बेवसाइट sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 2 सितंबर 2021 तक जारी रहेगी।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां कुल 69 पदों पर निकली है जिसमें असिस्टेंट मैनेजर सिविल इंजीनियर के 36 पद, असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 10 पद, सर्कल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर के 1 पद, डिप्टी मैनेजर के 10, प्रोडक्ट मैनेजर के 2 और रिलेशनशिप मैनेजर के पद शामिल है।
चयन प्रक्रिया (selection process)
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन लिखत परीक्षा के आधार पर होगा, वहीं जो अभ्यार्थी लिखित परीक्षा में पास होंगे उनका साक्षात्कार लिया जाएगा। वहीं साक्षात्कार में जिस अभ्यार्थी के सबसे ज्यादा अंक आएंगे उन्हीं का ही इन पदों पर चयन होगा। वहीं अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी एसबीआई की अधिकारिक बेवसाइट sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।